KBC Kaun Banega Crorepati Season 11 Registration 2019 Date:महानायक अमिताभ बच्चन और केबीसी के फैन्स के लिए खुशखबरी है। गेम शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर से नए सीजन के साथ टीवी की दुनिया में वापसी कर रहा है। इस बार शो का 11वां सीजन दर्शकों के बीच आएगा। कुछ ही महीनों में सोनी टीवी ऐड के जरिए इस शो के रजिस्ट्रेशन की तारीख रिवील करेगा, जिसे बिग बी प्रमोट करते नजर आएंगे।

इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन्स 1 मई से रात 9 बजे से शुरू किए जाएंगे। हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन टीवी ऐड में कहते दिखाई देंगे- अगर कोशिश रखोगे जारी तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी।’ शो के प्रोमो में इस बार अमिताभ बच्चन महिलाओं को खास मेसेज देते दिख सकते हैं।

इस शो के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसे कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में वह लिखते हैं- ‘अगर कोशिश रखोगे जारी तो इस बार हॉट सीट पर बैठने की होगी आपकी बारी। 1 मई से शुरू हो रहा केबीसी के रजिस्ट्रेशन्स अधिक जानकारी के लिए बने रहें।’

बता दें, अमिताभ बच्चन और केबीसी का बहुत पुराना रिश्ता है। इस शो की वजह से बिग बी को टीवी ऑडियंस के बीच खासा पॉपुलैरिटी हासिल हुई। गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण साल 2000 में शुरू हुआ था। शाहरूख खान भी इस शो को एक बार होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा शो के सारे सीजन अमिताभ ने ही होस्ट किए है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)