फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन चल रहा है, जिसे हर साल की तरह इस साल भी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ सेलेब्स भी आते हैं और वह गेम खेलने के साथ-साथ होस्ट बिग बी संग खूब मस्ती भी करते हैं। अब इसमें जल्द ही ‘कांतारा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी आने वाले हैं, जिसके कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं।

बिग बी के लिए गिफ्ट लाए ऋषभ

शो के एक प्रोमो में देखने को मिलता है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अमिताभ बच्चन साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी का स्वागत करते हैं। इसके बाद ‘कांतारा’ एक्टर बिग बी से कहते हैं कि सर आपके लिए एक गिफ्ट लेकर आया हूं और उन्हें वेष्टि देते हैं, जिसे स्वीकार करने के बाद सदी के महानायक ने कहा सर हम इसको पहनेंगे जरूर, जो अपने भेट दी है।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर दिवाली धमाका: ‘भागवत चैप्टर 1’ से ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ तक, रिलीज होंगी नई फिल्में-सीरीज

इसके बाद बिग बी कहते हैं कि इसे पहनने की कला सीखनी होगी, वरना इधर-उधर खिसक जाए, तो मामला इंटरनेशनल हो जाता है। ये सुनने के बाद हर कोई हंसने लग जाता है।

ऋषभ शेट्टी ने की रिक्वेस्ट

इसके बाद हॉट सीट पर बैठ कर गेम खेलते हुए ऋषभ शेट्टी, अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि सर का अग्निपथ का एक डायलॉग सुनने का बहुत इच्छा है। फिर अमिताभ बच्चन ‘अग्निपथ’ के ‘विजय दीनानाथ स्टाइल’ में ही उनसे सवाल पूछते हैं। बिग बी ने कहा, “ऋषभ साहिब 11वां प्रश्न अभी तुम्हारी स्क्रीन पर डालता है देखो, 7 लाख 50 हजार मिलेगा…  उसमें से 50 हजार तुम्हारा और 7 लाख हमारा।”

अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऋषभ शेट्टी के साथ ‘केबीसी 17’ का यह एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित होगा।

500 करोड़ के करीब ‘कांतारा चैप्टर 1’

बता दें कि ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ में सिर्फ अभिनय नहीं किया, बल्कि इसका निर्देशन भी किया है। 12 दिन में ही इस मूवी ने 450 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अब यह मूवी 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। 

यह भी पढ़ें: जब दूसरी एक्ट्रेस ने कर दिया मना तो फराह खान ने दीपक तिजोरी संग किया था किसिंग सीन, नहीं मिले थे पैसे