अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन चल रहा है। जो दिन पर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। तमाम कंटेस्टेंट्स आकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुछ लोग कठिन से कठिन सवाल का जवाब चुटकियों में दे देते हैं तो कुछ के आसान से सवाल पर भी पसीने छूट जाते हैं।

बीते मंगलवार के एपिसोड में एक ऐसे प्रतिभागी हॉटसीट पर बैठे, जिन्होंने बड़ी ही आसानी से 50 लाख रुपये जीत लिए। 25 लाख के सवाल तक उन्होंने अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया। लेकिन 50 लाख रुपये के सवाल पर उन्होंने फटाक से उत्तर दे दिया। इसके बाद वो 75 लाख रुपये के सवाल पर पहुंचे, लेकिन सही जवाब न आने के कारण उन्होंने शो क्विट करना बेहतर समझा।

पूछा गया था ये सवाल

जो सवाल उनसे पूछा गया था वो अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा था। अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा,’लाहौर के लिए सबसे पहली सदा-ए-सरहद बस यात्रा के दौरान,श्री अटल बिहारी वाजपेयी किन ज्ञानपीठ विजेता की कविताएं लेकर गए थे?’ इस प्रश्न के लिए जो विकल्प उन्हें दिए गए वो थे- A. अली सरदार जाफरी, B. फिराक गोरखपुरी, C. शहरयार, D. सुमित्रानंदन पंत।

ये था सही जवाब
अटल बिहारी को लेकर पूछे गए इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन A यानी अली सरदार जाफरी था। लेकिन विक्रांत जवाब नहीं जानते थे, इसलिए उन्होंने 50 लाख रुपये लेकर शो छोड़कर जाना बेहतर समझा।

अमिताभ बच्चन का ये शो लोगों को काफी पसंद आता है। शो में होस्ट अपने जीवन से जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया। इस दिन और भी खास बनाने के लिए उनकी पत्नी जया बच्चन और अभिषेक बच्चन शो के सेट पर पहुंचे थे। ये एपिसोड काफी यादगार रहा, इस बार जया बच्चन होस्ट थीं। इस फैमिली एपिसोड में अमिताभ बच्चन को भावुक होते देखा गया।