Kaun Banega Crorepati 13 के सेलेब्रिटी स्पेशल एपिसोड ‘शानदार शुक्रवार’ में इस हफ्ते सोनू सूद और कपिल शर्मा आ रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड के कई प्रोमो सोनी टीवी ने जारी किए हैं जिसमें कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर लोगों को हंसाते नज़र आए हैं। कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन की नकल भी करते दिखे हैं।

एक प्रोमो में हॉटसीट पर अमिताभ के साथ सोनू सूद नज़र आए हैं और कपिल शर्मा खड़े होकर अमिताभ के अंदाज़ में कह रहे हैं, ‘बच्चन साहब के घर में भी कोई मेहमान आता है न तो उसको भी चार ऑप्शन दे देते हैं। नमस्कार क्या पिएंगे आप? चाय, कॉफ़ी, छाछ या नींबू पानी? उनकी बात सुन अमिताभ बच्चन और सोनू सूद की हंसी छुट जाती है।

कपिल आगे कहते हैं, ‘(मेहमान कहता है) चाय ले लूंगा जी। लेमन टी, ग्रीन टी, मिल्क टी? महाशय मेरी तरफ मत देखिए, मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूं। (मेहमान) सर जी मैं क्विट करना चाहता हूं। तो कौन से द्वार से जाना चाहेंगे आप? उत्तर द्वार, दक्षिण द्वार, पूरब द्वार या हरिद्वार?’

एक और प्रोमो में कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन का गाना, ‘रिमझिम गिरे सावन’ गाते नज़र आए हैं। अमिताभ कहते हैं, ‘आज आप बिलकुल टाइम पर आए हैं। आपसे मिलना था 12 बजे आप ठीक 4:30 बजे आ गए आप।’

कपिल शर्मा से प्रोमो में सोनू सूद पूछते दिखाई दे रहे हैं, ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ जिसके बाद कपिल शर्मा शत्रुघ्न सिन्हा के अंदाज़ में कहते हैं, ‘बसंती होगी तुम्हारी भौजी।’

इसके बाद कपिल अमिताभ से कहते हैं, ‘जब आप बोलते हैं न कि मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं तो सामने वाले घबरा जाते हैं। मैंने आपको देखकर एक बार कॉपी किया कि हेल्लो मैं कपिल शर्मा बोल रहा हूं तो सामने वाला कह रहा है- तू कम बोला कर यार, बहुत बोलता है।’ कौन बनेगा करोड़पति  का यह एपिसोड शुक्रवार 12 नवंबर को रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।