Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने हाल ही में अरबाज खान के चैट शो पिंच बाय अरबाज खान में नजर आई हैं। इस शो में कैटरीना ने अरबाज से ढेर सारी बाते कीं। इस बीच कैटरीना ने ये भी बताया कि वह कभी भी किसी का फोन नहीं छेड़तीं। कैटरीना बकायदा उदाहरण देते हुए, तो कभी खुद की बात करते हुए खुल कर बताती हैं कि वह रिलेशनशिप में ‘पर्सन ऑफ स्पेस’ का खयाल जरूर रखती हैं।
इसपर कैटरीना कैफ कहती हैं, ‘मेरी एक बहुत ही स्ट्रिक्ट रूल और पॉलिसी है कि मैं कभी किसी का फोन नहीं छेड़ती। अगर छेड़ती भी हूं तो कैमरा देखने के लिए फोटो लेने के लिए। मैं किसी के फोन को कभी भी खंगालती नहीं हूं।’ कैटरीना आगे कहती हैं, ‘मान लीजिए कि आपके बॉयफ्रेंड से बहस हो जाए और वो कहे लो पकड़लो मेरा फोन। या मेरा बॉयफ्रेंड मुझे ये कहे तो मैं उसे साफ इनकार कर दूंगी।’
कैटरीना ने आगे कहा, ‘कोई अपनी इनोसेंस को ऐसे प्रूव करे कि लो मेरा फोन चेक कर लो। मैं ये काम नहीं करूंगी। ना, मैं ये कभी नहीं करती। मेरे हिसाब से हर किसी का ‘पर्सन ऑफ स्पेस’ होता है। आप अपने स्पेस में रहें मुझे मेरे स्पेस में रहने दें। एक दूसरे के स्पेस को रिस्पेक्ट करना जरूरी है नहीं तो आप ट्रबल में आ सकते हो।’
बता दें, इससे पहले भी अरबाज खान के चैट शो पर कई सारे बॉलीवुड सितारे आ चुके हैं। सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, सनी लियोनी, करीना कपूर, करण जौहर, कपिल शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसी बड़ी पर्सनालिटीज इस शो में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।