Kasautii Zindagii Kay: एकता कपूर का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 दर्शकों के बीच इस वक्त खूब लोकप्रिय हो रखा है। शो के लिए फैन्स की दीवानगी साफ तौर पर देखी जा रही है। इस शो के फैन क्लब और एरिका-पार्थ के फैन्स सोशल मीडिया पर कसौटी जिंदगी की काफी तारीफें करते देखे जा रहे हैं। वहीं टीआरपी के मामले में भी यह शो तेजी से आगे दौड़ रहा है। एकता कपूर के शो में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो रखा है,जिसे फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।

शो में कोमोलिका प्रेरणा और अनुराग को अलग कर चुकी है। लेकिन प्रेरणा अब ऐसी चाल चलेगी कि कोमोलिका चारों खाने चित हो जाएगी। ऐसे में उसकी जीती बाजी उसी के हाथ से निकलती दिखेगी। कोमोलिका से शादी करने के बाद अनुराग खुश नहीं है। ऐसे में कमोलिका अनुराग से कहती है कि अब तो शादी हो चुकी है ऐसे में उसे खुश दिखना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ प्रेरणा अनुराग के बच्चे की मां बनने वाली है।

https://www.youtube.com/watch?v=gwXMgiR1Sfo

अनुराग अभी इस बात से अंजान है। लेकिन प्रेरणा इस बात के साथ ही अनुराग के घर में आएगी और बसु परिवार की पहली बहू होने का दावा करेगी।शो इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड पर है ऐसे में दर्शकों को इस शो का हर शाम बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछले हफ्ते शो ‘नागिन 3’ टीआरपी की दौड़ में तीसरी पोजिशन पर था। वहीं दूसरे नंबर पर ‘ये उन दिनों की बात है’ रहा और Kasautii Zindagii Kay 2 ने टीआरपी की रेस में पहले नंबर पर जगह बनाई।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)