kasautii zindagii kay 2 Stars LipLock Video: एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में भाई-बहन का रोल निभाने वाले पार्थ समथान (अनुराग बासु) और पूजा बनर्जी (निवेदिता) एक लिप लॉक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। दोनों स्टार्स एकता कपूर के वेब शो ‘कहने को हमसफर है’ में लिप लॉक करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स के किसिंग सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लिप लॉक वीडियो के कारण लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि एकता कपूर के एक शो में भाई-बहन बनने वाले स्टार्स दूसरे शो में एक-दूसरे को लिप लॉक कैसे कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा- एक तरफ भाई-बहन तो दूसरी तरफ प्रेमी, यह काफी अजीब है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने के बाद एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इस मामले में अपनी बात सामने रखी है। पूजा ने कहा, ”मुझे पता है कि लोग मेरे लिप लॉक सीन को देखकर शॉक्ड हैं। यह स्क्रीन पर मेरा पहला किसिंग सीन है। पार्थ और मैं कसौटी में भाई-बहन हैं, असलियत में नहीं। हम दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।”
https://www.instagram.com/p/Bvy2So8F3Aw/?utm_source=ig_embed
पूजा ने आगे कहा, ”आखिरकार हम दोनों कलाकार हैं और हमें अपने किरदार के अनुसार ढलना पड़ता है। अपना बेस्ट देना होता है और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करके मुझे खुशी होती है। फैन्स को समझना चाहिए कि हम असल जिंदगी में भाई-बहन नहीं है।”
‘कसौटी जिंदगी के’ शो की बात करें तो इन दिनों शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कोमोलिका अनुराग और प्रेरणा को अलग करने की पूरी कोशिश कर रही है। कोमोलिका ने प्रेरणा से तलाक के पेपर पर साइन करवा लिया है। वहीं अब प्रेरणा उन कागजात को खोजने की कोशिश कर रही है। बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी के 2’ टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 पर आ गया है। इस बात की जानकारी कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान ने सोशल मीडिया पर दी थी।