kasauti zindagi ki 2 maha episode Update: सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ (Kasautii Zindagii Kay 2) में अब तक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले। 1 सितंबर को आने वाले इसके महाएपिसोड (1 September Maha Episode) में दिखाया गया कि अनुराग मिस्टर बजाज की पार्टी में पहुंचता है और प्रेरणा के सामने उसकी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाता है। वहीं बजाज के साथ प्रेरणा को डांस करता हुआ देख अनुराग को काफी जलन होती है। डांस करते-करते प्रेरणा गिरने वाली होती है तभी अनुराग उसे थाम लेता है। धीरे-धीरे प्रेरणा और अनुराग करीब आ रहे हैं। दोनों अपनी गलतियों को याद कर भावुक हो जाते हैं।

अनुराग को अब प्रेरणा को पाने की चाहत ज्याद बढ़ने लगी है। किचन में खाने के आए अनुराग से प्रेरणा टकरा जाती है और फिर दोनों के एक-दूसरे से हुईं गलतियों को याद कर पछताने लगते हैं। आटा गुथते वक्त अनुराग को देख प्रेरणा उसकी मदद करने लगती है। इस दौरान अनुराग प्रेरणा से कहता है कि तुमने मेरे साथ ऐसा किया है जिसके लिए तुम्हें कभी माफ नहीं कर सकता। प्रेरणा भी कहती है कि हां मुझे पता है। दोनों एक-दूसरे की बातों में खो जाते हैं तभी वहां मिस्टर बजाज आ जाते हैं। बजाज कहता है कि प्रेरणा मेरे नाम का मंगल सूत्र और सिंदूर पहनती है। तभी अनुराग कहता है कि मंगल सूत्र तुम्हारे नाम का जरूर पहनती है लेकिन उसकी आत्मा पर चढ़ा मेरा नाम कैसे मिटा पाओगे।

 

Live Blog

Highlights

    22:48 (IST)01 Sep 2019
    अनुराग प्रेरणा मानते हैं अपनी गलतियां

    अनुराग को अब प्रेरणा को पाने की चाहत ज्याद बढ़ने लगी है। किचन में खाने के आए अनुराग से प्रेरणा टकरा जाती है और फिर दोनों के एक-दूसरे से हुईं गलतियों को याद कर पछताने लगते हैं। आटा गुथते वक्त अनुराग को देख प्रेरणा उसकी मदद करने लगती है। इस दौरान अनुराग प्रेरणा से कहता है कि तुमने मेरे साथ ऐसा किया है जिसके लिए तुम्हें कभी माफ नहीं कर सकता।

    22:10 (IST)01 Sep 2019
    मिस्टर बजाज के साथ रहने को प्रेरणा है मजबूर

    पार्टी में एक फोटो शूट के दौरान प्रेरणा मिस्टर बजाज के कमर पर हाथ रखने से असहज हो जाती है। इस सीन को देखकर अनुराग काफी खुश होता है। वह घर म्यूजिक लगा खूब डांस करता है जिसकी आवाज सुनकर अनुपम भी वहां आ जाता है और अनुराग के साथ वह भी झूम कर डांस करता है। इस दौरान अनुराग अनुपम से कहता है कि प्रेरणा जरूर अपनी मजबूरी छिपा रही है। उसकी कोई मजबूरी है बजाजा के साथ रहने में।

    21:53 (IST)01 Sep 2019
    प्रेरणा ने अनुराग से उसकी जिंदगी से दूर जाने को कहा, अनुराग ने दिया यह जवाब

    प्रेरणा पार्टी से चुपके से निकला अनुराग से मिलने आती है। प्रेरणा से अनुराग कहता है कि मिस्टर बजाज जानबूझकर परेशान कर रहे हैं जिसपर प्रेरणा कहती है कि तुम हम सबसे दूर हो जाओ। छोड़ दो मुझे। अनुराग कहता है जिंदगी मांग लो दे दूंगा, लेकिन अपने से दूर जाने को मत कहो। तुम्हें प्रेरणा शर्मा होना चाहिए ना कि प्रेरणा बजाज। दोनों बात कर रहे होते हैं तभी प्रेरणा को ढूंढते हुए वहां बजाज पहुंच जाता है।

    21:44 (IST)01 Sep 2019
    पार्टी में प्रेरणा संग मिस्टर बजाज ने किया डांस, अनुराग देख हुआ आग बबूला

    मिस्टर बजाज की पार्टी में अनुराग पहुंचता है। वहीं दोस्त अनुपम अनुराग को जाने से रोकता है लेकिन अनुराग नहीं मानता है। वह मिस्टर बजाज पर गाड़ी पर हमला करने सहित कई बातों का आरोप लगाता है। वहीं पार्टी में मिस्टर बजाज और प्रेरणा को साथ में डांस करने के लिए कहा जाता है जिसपर प्रेरणा बजाज से कहती है कि आपको तो डांस ही नहीं आता जिसके बाद बजाज अपने डांस का जलवा दिखाता है। तभी अनुराग वहां आ जाता है और प्रेरणा को बजाज की बाहों में देख अंदर ही अंदर गुस्से से भर जाता है। डांस करते हुए प्रेरणा गिरने वाली होती है तभी अनुराग प्रेरणा को गिरने से बचा लेता है।

    21:33 (IST)01 Sep 2019
    प्रेरणा और अनुराग के बीच बढ़ती नजदीकियों से जल रहे बजाज

    प्रेरणा और अनुराग धीरे धीरे एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। अनुराग अभी भी प्रेरणा को पाने की चाहत रखता है लेकिन मिस्टर बजाज दोनों को करीब नहीं आने देना चाहता।