पॉपुलर टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी अपनी मम्मी की तरह बेहद खूबसूरत हैं। जमाना स्टार किड्स का है, इसके चलते कई स्टार किड्स अब अपने स्टार पेरेंट्स से ज्यादा पॉपुलर हो चले हैं। इसी लिस्ट में श्वेता तवारी और राजा चौधरी की बेटी पलक का नाम भी शुमार हो चुका है। जहां एक तरफ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यूट करने जा रही हैं, वहीं ऐसे ही किड स्टार की फेहरिस्त में पलक भी आती हैं, जहां बेसब्री से उनके फैंस उनके स्क्रीन पर आने का इंतजार कर रहे हैं।
श्वेता की बेटी पलक को तस्वीरें खिंचवाने का बहुत शौक है। इसके चलते वह इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। पलक सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। इस के चलते अब उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। वह कभी फोटोज में पोज देती नजर आती हैं। तो कभी वीडियो में अपने छोटे भाई को संभालती दिखाई देती हैं। जी हां, श्वेता की गैर-मौजूदगी में पलक भी अपने छोटे भाई रेयांश को ठीक मम्मी श्वेता की तरह ट्रीट करती हैं। वह अपने छोटे भाई का बहुत खयाल रखती हैं। एक वीडियो में पलक नन्हें रेयांश को गोदी में पकड़े हुए दिख रही हैं।
राजा चौधरी से तलाक के बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली लगभग तीन साल तक डेट किया। फिर साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद श्वेता और अभिनव को प्यारा सा बेटे रेयांश हैं। बता दें, श्वेता की टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान है। सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के बाद उन्होंने नागिन, सजन रे झूठ मत बोलो, परवरिश और बलवीर जैसे सीरियल्स में भी काम किया। श्वेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत ही भोजपुरी फिल्मों से की थी। श्वेता कि भोजपुरी फिल्मों में छवि एक बोल्ड एक्ट्रेस की रही है। वह भोजपुरी में मनोज तिवारी के साथ ‘कब अइबू अंगनवा हमार’ और ‘ए भौजी के सिस्टर’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।