Kasautii Zindagii kay 2: स्टार प्लस का सुपरहिट फैमिली ड्रामा शो कसौटी जिंदगी की में बहुत जल्द आपको बड़ा बदलाव मिलेगा। निगेटिव किरदार के तौर पर फेमस कोमोलिका के रूप में अभी तक आप हिना खान को देख रहे थे लेकिन बहुत जल्द आपको इस भूमिका के लिए गौहर खान नजर आ सकती हैं। टीवी की दुनिया से ये खबरें आ रही हैं कि शो के प्रोड्यूसर्स ने गौहर के नाम को फाइनल कर दिया है।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर्स और मेकर्स ने गौहर खान के नाम पर काफी दिनों तक विचार के बाद फाइनल कर दिया है। पिछले दिनों गौहर ने इस निगेटिव रोल के लिए अपना लुक टेस्ट भी दिया था। जिसे देखने के बाद मेकर्स को ये काफी पसंद आया था।
आपको बता दें कि अभी तक कोमोलिका के किरदार के लिए दो नामों के बीच मेकर्स को फैसला लेना था। पहला खतरों के खिलाड़ी की करिश्मा तन्ना और दूसरी बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान। गौहर फिलहाल हॉटस्टार की वेब सीरीज द ऑफिस में अहम किरदार निभा रही हैं। वहीं करिश्मा तन्ना ने बुल्गारिया में खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग कुछ दिन पहले ही खत्म की है। इसी शूटिंग के बाद करिश्मा ने भी लुक टेस्ट इस सीरियल के लिए दिया था।
हालांकि अभी तक कसौटी जिंदगी की, के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन हुए हैं। गौहर खान ‘द ऑफिस’ में एक बॉस का किरदार निभाते दिख रही हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अगर गौहर खान के तौर पर कोमोलिका की एंट्री होती है तो फैमिली ड्रामा में कुछ नया मसाला आ सकता है।

