Nach baliye 9: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘नच बलिए 9’ अपने शानदार 3 महीनों के बाद समापन की ओर है। इस बार हम शो में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति, पत्नि और वो’ को प्रमोट करते हुए देखेंगे। मालूम हो कि इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए कार्तिक आर्यन काफी समय से मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने अपना ये नया लुक फिल्म के कैरेक्टर के लिए रखा हुआ है। हाल ही में नच बलिए के सेट पर हमें देखने को मिलेगा कि कार्तिक आखिरकार अपने मूंछों वाले लुक से मुक्ति पा लेंगे।

इस बार नच में दिखाया जाएगा कि अनन्या पांडे के जन्मदिन के मौके पर, शो के होस्ट मनीष पॉल ने कार्तिक से पूछा कि एक सज्जन व्यक्ति होने के नाते इस बार आप अपने सह-कलाकार अनन्या को क्या उपहार देना चाहते हैं? जिस पर कार्तिक ने मुस्कुरा कर जवाब दिया, ‘जो मांगेगे, वही दे देंगे, अनन्या के लिए तो जान भी हाजिर है।’ जिसके बाद अनन्या इस स्थिति का फायदा उठाती हैं और कार्तिक से कहती हैं कि क्या आप मेरे लिए अपनी मूंछें मुंडावाएंगे। जिसके बाद कार्तिक शुरुआत में तो थोड़ा हैरान होते हैं लेकिन आखिरकार अनन्या का अनुरोध स्वीकार कर लेते हैं और अपनी मूंछों को काटने का फैसला करते हैं। जिसके बाद अनन्या नच बलिए 9 के सेट पर कार्तिक की मूंछों को काटती हुई नजर आती हैं।

nach baliye 9, nach baliye 9 finalist, Pati, Patni Aur Woh film, Pati, Patni Aur Woh starcast, Pati, Patni Aur Woh release date, Pati, Patni Aur Woh remake, Kartik Aryan, Ananya Panday, Bhumi Pednekar, Prince-Yuvika, Anita-Rohit, Shantanu-Nityami, Aly-Natasa, Vishal-Madhurima, nach baliye 9 finalist, prince narula, yuvika choudhary, nach baliye 9, nach baliye 9 host, nach baliye 9 wild card entry, nach baliye 9 judges name, nach baliye 9 start date 2019, nach baliye 9 contestants list with images, nach baliye 9 wiki, nach baliye 9 elimination, nach baliye 9 choreographers
nach baliye 9: कार्तिक आर्यन की तस्वीर

गौरतलब है कि फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ एक बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अनन्या, कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी, जिनकी शादी पहले से ही भूमि पेडनेकर से हो चुकी होगी। वहीं अगर नच बलिए की बात करें तो प्रिंस-युविका, अनीता-रोहित, शांतनु-नितमी, एली-नतासा और विशाल-मधुरिमा की जोड़ी ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।