The Kapil Sharma Show: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान फिल्म ‘लव आज कल 2’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही दोनों एक्टर्स सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। इस मौके पर कपिल, कार्तिक और सारा के बीच जमकर मस्ती हुई। सोनी एंटरटेनमेंट ने इसी एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें कपिल कार्तिक के मम्मी पापा के सामने उनकी खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
कपिल सारा से पूछते हैं कि जैसे मैं और कार्तिक जिम जाते हैं लेकिन हमारी फोटो कभी भी नहीं आती है लेकिन आपकी फोटो आ जाती है आखिर मीडिया वालों को ये कैसे पता चलता है कि आप किस जिम में जाती हैं। सारा कहती हैं कि वो मीडिया वालों को बुलाती हैं और कार्तिक की तस्वीर इसलिए नहीं आती क्योंकि वो थोड़ा छिपकर जिम करता है।
सारा की बातों को सुनकर कपिल कहते हैं कि वैसे भी जिम में बस कैलोरी बर्न करना होता है चाहे जैसे भी करो। कार्तिक कहते हैं कि वो डांस बहुत करते हैं। कपिल कहते हैं कि वो भी करते हैं लेकिन मन में फिजिकल उनसे हो नहीं पाता है। कपिल की बातें सुनकर सब हंसने लगते हैं जिसपर कार्तिक कहते हैं कि वो आराम से फिजिकल हो जाते हैं।
इस दौरान वहीं पर कार्तिक के माता पिता बैठे होते हैं। कपिल उनसे भी मस्ती करते हुए कहते हैं कि इस वक्त कार्तिक की मां ये सोच रही होंगी कि जब घर से निकला था तब तो ऐसा नहीं था कार्तिक। कपिल आगे कहते हैं कि हो जाता है आंटी अब तो आपका बेटा हाथ से गया। कपिल की बातें सुन कार्तिक के माता पिता झूठी हंसी हंसने की कोशिश करते हैं जो साफ पता चलता है।
बता दें कि कपिल और सारा अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। शो के दौरान कपिल ने सारा से पूछा भी था कि क्या वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं। इस पर सारा ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मैं कार्तिक को डेट करना चाहूंगी लेकिन तब ही, जब उसके पास काफी पैसा हो, क्योंकि मेरे डैड ने मुझसे कहा है कि मैं सिर्फ उसी लड़के को डेट करूं जिसके पास ढेर सारा पैसा हो। सारा की बातें सुनकर कार्तिक कहते हैं कि मैं पहले ही तुमसे अपनी अकाउंट डिटेल्स शेयर कर चुका हूं।