टीवी सीरियल ‘कर्मफल दाता शनिदेव’ में यम का किरदार निभाने वाले देविश अहूजा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलीब्रिटीज में से एक हैं। देविश अक्सर अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते रहते हैं। रील लाइफ में देविश नें अलग अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘वीर की अरदास’ वीरा में बलदेव का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद वो चैनल वी के शो ‘साड्डा हक माइ लाइफ, माइ रुल्स’ में भी नजर आए।
टीवी के सबसे प्रसिद्ध बाल कलाकारों में से एक देविश ने ‘महाभारत’ और जीटीवी के सीरियल ‘बंधन- सारी उमर हमें संग रहना है’ में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा वह लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो ‘हातिम’ में भी एक युवराज की भूमिका निभा चुके हैं। हर सीरियल में गंभीर भूमिकाएं निभाने वाले देविश रियल लाइफ में खूब मस्ती करते हैं। सेट पर शूटिंग करने के दौरान खाली समय में वह कई तरह के कारनामें करते हुए पाए जाते हैं। ‘कर्मफलदाता’ की शूटिंग के दौरान एक बातचीत में खुद देविश ने बताया कि सेट पर जब वह फ्री होते हैं तो कई तरह के और कामों में व्यस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम कार्तिकेय सर के ड्रोन के साथ खेलते हैं। डबस्मैश बनाते हैं और भी बहुत सारे फनी वीडियोज़ बनाते हैं। देविश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के कई फनी वीडियोज पड़े हुए हैं।
देविश को खुद की तस्वीरें खींचने का शौक है। उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम उनकी शानदार तस्वीरों से भरी पड़ी है। कभी सेल्फी, तो कभी दोस्तों के साथ या फिर अपने शो की टीम के साथ, देविश की कई इस तरह की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिल सकती हैं। देविश बहुत ही कम उम्र में काफी शोहरत बटोर चुके हैं। कई धारावाहिकों में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली है। अपने एक्टिंग करियर के साथ साथ वो अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। ‘कर्मफलदाता शनिदेव’ की शूटिंग के दौरान उनके बोर्ड एग्जाम्स चल रहे थे। देविश ने बताया कि उस समय वह सेट पर भी पढ़ा करते थे और ऐसा करने में उनकी मां उनका साथ दिया करती थीं। देविश ने अपने उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि वह बीएमएम करना चाहते हैं और उसके बाद एक्टिंग में भी सक्रिय रहना चाहते हैं।