अपने चैट शो में कई बॉलीवुड स्टार्स के रिश्ते को लेकर बात करने वाले करण जौहर ने अपने दिल का हाल बयां किया है। करण अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में स्टार्स के अफेयर, डेट, क्रश, ब्रेकअप को लेकर खूब बातें करते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने ब्रेकअप की बात बताई है। कॉफी विद करण के नए एपिसोड मेहमान बनकर आए वरुण धवन ने करण के मुंह से उनके रिलेशनशिप स्टेटस का पता लगवा ही लिया।

नए एपिसोड में दिखाया गया कि करण जौहर ने ‘कॉफी काउच’ पर शादी में बेवफाई के विषय पर बात करने की कोशिश की। जिसपर वरुण धवन ने उन्हीं से पूछ लिया कि क्या कारण है कि वो बेवफाई को लेकर इतनी बात कर रहे हैं। इस पर केजो ने कहा कि वो ह्यूमन बिहेवियर जानने में रुचि रखते हैं इसलिए इस तरह के सावल कर रहे हैं।

जब टूट गए थे करण तो वरुण ने दिया था साथ
करण ने बताया कि जब उनका दिल टूटा था, जिस व्यक्ति ने उन्हें संभाला था वो वरुण धवन ही थे। दरअसल वरुण ने करण के सवालों के बीच उन्हें ही घेर लिया। वरुण ने पूछा कि क्या कभी उन्हें किसी ने रिलेशनशिप में चीट किया है। जिसपर करण ने कहा उनका ब्रेकअप हो गया था और वरुण धवन ने उस वक्त उनका बहुत साथ दिया था।

करण जौहर बॉलीवुड का वो नाम हैं जिन्होंने अपने डेटिंग लाइफ के बारे में बात करने से हमेशा परहेज किया है। उनसे वरुण धवन ने पूछा, ‘आप नेशनल टीवी पर ये कह रहे हैं कि आप रिलेशनशिप में नहीं हैं?” इसके जवाब में करण ने कहा,”तुम जानते हो कि मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं और तुम्हें पता है कि मैंने ब्रेकअप कर लिया था। तुम उस वक्त काफी सपोर्टिव थे, बहुत-बहुत शुक्रिया। लेकिन मैं ब्रेकअप कर चुका हूं।”

करण जौहर को ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्हें अक्सर रियलिटी शो को जज करते हुए भी देखा जाता है। हाल ही में उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का भी निर्देशन किया है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ को जज करते हुए भी नजर आ रहे हैं।