प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में शनिवार को नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का उद्धाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। ऐसे में बी-टाउन सेलेब्स पीएम मोदी से मिलने के लिए भी पहुंचे। इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी से खास मुलाकात की। कपिल को देख पीएम मोदी भी उनसे गर्मजोशी के साथ मिले। इसके बाद कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की।
इंस्टाग्राम पर कपिल द्वारा फैन्स के साथ शेयर की गई इस तस्वीर में पीएम मोदी संग कपिल काफी खुश और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में अन्य कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्टर दिलीप जोशी भी इस तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं। कपिल ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है- ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, आपसे मिलकर बेहद खुशी हुई। इस छोटी सी मुलाकात के दौरान मुझे ऐहसास हुआ कि आपके पास देश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए कितने सारे इंस्पायरिंग आइडियाज हैं। हमारी इंडस्ट्री के लिए भी आपके पास कई तरह के आइडियाज हैं। सर मैं आपकी तारीफ में ये भी कहना चाहूंगा कि आपके पास बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर भी है।’
इसके अलावा एकता कपूर भी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पिता जितेंद्र पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। जितेंद्र ने जहां पीएम के सामने हाथ जोड़े हुए हैं। वहीं पीएम मोदी ने जितेंद्र के हाथ पकड़े हुए हैं। एकता ने ये तस्वीर शेयर करते हुए इसे प्यारा सा कैप्शन भी दिया। एकता ने लिखा- ‘मेरे पिता का फैन मोमेंट। पापा पीएम मोदी जी के बड़े फैन हैं। आज उनसे मुलाकात हुई।’
इसके अलावा रामलीला एक्टर शरद केलकर ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में शरद पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं।