कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए फैंस के टच में बने रहते हैं। हाल ही में कानपुर में हुए पुलिस पर हमले को लेकर कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं रेस्ट इन पीस नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे मालूम है कि उनकी आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी, जब तक हम अपराधियों को ढूंढकर मार नहीं देंगे। मोर पावर टू यूपी पुलिस, उन्हें ढूंढिए और मार दीजिए।’ यूपी पुलिस को लेकर कपिल के इस ट्वीट पर एक यूज़र ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।
I will not say Rest In Peace because I know they will not until we find the culprits n kill them more power to u @Uppolice jus find them n kill them that’s it https://t.co/WmbRiyo28I
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
कपिल के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘ज्ञानचंद सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी एक ट्वीट करो अगर दम है तो’ इस पर कपिल ने उसे पलट कर जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे सुशांत की मृत्यु के कारण के बारे में पता नहीं है। पर इतना पता है कि जो पुलिसवाले मारे गए हैं वो अपनी ड्यूटी करने गए थे।’ वहीं एक यूज़र ने लिखा, ‘सुशांत के लिए भी श्रृद्धांजलि तो दे ही सकते हो, इसके लिए भी रात को 2 बजे सनक की ज़रूरत पड़ेगी क्या जाम पी कर।’
Dear sir, I don’t know the reason behind Sushant’s death par itna pata hai k jo policewale maare gye, woh apni duty karne gye they. https://t.co/SzSigzitqF
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
हालांकि कपिल के इस ट्वीट के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में भी आ गए। एक यूज़र ने लिखा, ‘ट्विटर पर फालतू लोगों का रिप्लाई करने का कोई फायदा नहीं है आप अपना काम करिये और मस्त रहिये।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, कपिल दूर रहिये ऐसे निगेटिव लोगों से आप जो कर रहे हैं वो बहुत अच्छा है।’ गौरतलब है कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल कपिल के कॉमेडी शो की शूटिंग बंद है। हालांकि इस शो के स्पेशल एपिसोड्स टीवी पर लगातार प्रसारित किये जा रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार रात एक बजे दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें सर्कल ऑफिसर (डीएसपी) और 3 सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस चौबेपुर थाना इलाके के एक गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी, लेकिन उसकी गैंग ने पुलिस पर घात लगाकर छत से हमला किया और विकास दुबे फरार हो गया।