विवाद और डिप्रेशन के दौर के बाद लगता है कि कपिल शर्मा की ज़िंदगी में सकारात्मक चीज़ों का दौर शुरू हो गया है। वे लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर तो वापसी कर ही रहे हैं इसके अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। कपिल शर्मा इस साल के अंतिम महीने में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतराथ से शादी करेंगे। वे मुंबई आ चुके हैं और जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। कपिल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें वे अपनी बहन के साथ हंसी-मज़ाक करते हुए देखे जा सकते हैं।
इस वीडियो में कपिल पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी की नकल करते हुए अपनी बहन से बात कर रहे हैं। लेकिन कपिल की बहन पूजा फोन पर अपने भाई के मज़ाक को समझ पाने में नाकाम रहती हैं। ऐसे में कपिल अपनी बहन से पूछते हैं कि ‘क्या आप कपिल शर्मा की सगी बहन हैं? जवाब में पूजा जैसे ही हां करती हैं तो कपिल बोल पड़ते हैं- कैसी सगी बहन हो आप? अपने भाई की आवाज भी नहीं पहचान पा रही।’ कपिल शर्मा के इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कपिल शर्मा ने हाल ही में पहली बार अपने प्रोडक्शन हाउस में पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ का निर्माण किया था। इस फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी ने अहम भूमिका निभाई थी।
View this post on Instagram
My sister couldn’t recognized me as I was imitating @ghuggigurpreet paji
कपिल शर्मा ने हाल ही में टीवी पर अपनी वापसी की जानकारी को ट्वीटर पर साझा किया था। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘जल्द वापस आ रहा हूं, द कपिल शर्मा शो लेकर, आपके लिए।’ गौरतलब है कि कपिल शर्मा पिछले कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने ट्वीटर पर एक पत्रकार पर आरोप लगाते हुए कई गालियों से भरे ट्वीट भी किए थे। इसके अलावा उन्होंने इस पत्रकार को कॉल पर गालियां भी दी थी। कपिल अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर से झगड़े के कारण भी सुर्खियों में थे। कई परेशानियों के चलते उनका वजन भी बढ़ गया है। हालांकि काफी समय बाद वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और जिम और योगा शिविरों में जा रहे हैं।