‘कपिल शर्मा शो’ पर इस वीकेंड के एपिसोड में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी आने वाले हैं। दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के प्रोमोशन के लिए कपिल के शो में बतौर मेहमान पहुंच रहे हैं। कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि इस वीकेंड लक्ष्मी बम की टीम के साथ कपिल की खूब मस्ती होने वाली है। कपिल ने छोटा सा प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस वीकेंड ‘लक्ष्मी बम’  के अक्षय कुमार और खूबसूरत कियारा आडवाणी कपिल शर्मा शो पर आने वाले हैं।’

प्रोमो में कपिल अक्षय को ढेर सारे गिफ्ट देते हैं जिसमें एक नोट गिनने वाली मशीन भी होती हैं। कपिल गिफ्ट देते हुए कहते हैं, ‘अक्षय पाजी की सिल्वर जुबली हो रही है हमारे शो पर तो सब आपके लिए गिफ्ट लेकर आए हैं।’ इस पर अक्षय कुमार कहते हैं, ‘ये है नोट गिनने वाली मशीन, अपने घर से लेकर दी है इसने। इंडस्ट्री के आधे पैसे तो यही खाता है।’ अक्षय शो में और बाकी कलाकारों के साथ भी खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह एपिसोड 1 नवंबर को सोनी टीवी पर देखा जा सकता है।

अक्षय कुमार ने थोड़े दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘लक्ष्मी बम’ के अपने को- स्टार्स कियारा आडवाणी और एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण के साथ एक तस्वीर शेयर कर कपिल शर्मा शो के लिए शूटिंग की घोषणा की थी। फिर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा था, ‘मैं सोचता हूं कि मेरे फिल्म प्रोमोशन आपके शो के बिना पूरे ही नहीं होते।’ कपिल ने अक्षय के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हमने बहुत दिनों बाद साथ में शूट किया, ढेर सारे प्यार और मस्ती के लिए शुक्रिया पाजी। आप हमेशा की तरह बेमिसाल थे। बहुत सारा प्यार और सम्मान। आपकी पूरी लक्ष्मी बम की टीम और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।’

 

कपिल शर्मा शो पर लक्ष्मी बम की टीम को जाने को लेकर इधर कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। ‘लक्ष्मी बम’ फिल्म के नाम पर ट्विटर के जरिए बहुत से लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने केंद्रीय मंत्री को एक पत्र लिखकर इसके नाम पर आपत्ति जताई और नाम न बदले जाने पर फिल्म के बॉयकॉट की अपील सभी देशवासियों से की। कई संगठनों सहित आरोप है कि फिल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और लव जिहाद को बढ़ावा देती है।