The kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में ज्यादातर मेहमान और फैंस को हंसाने-गुदगुदाने का जिम्मा कपिल और उनकी टीम पर ही होता है। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि शो में आए गेस्ट अपनी बातों समां बांध दें। दरअसल कपिल के शो में उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी के साथ हिंदी के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास पहुंचे थे। इस दौरान राहत इंदौरी की मशहूर शेरो शायरी और कुमार विश्वास की कविताओं ने फैंस का दिल जीत लिया इतना ही नहीं कपिल तक ये कहने पर मजबूर हो गए कि आज शो में मेरा तो कोई काम ही नहीं है।

उर्दू के शायर राहत इंदौरी ने अपने शेरो शायरी से हंसी की महफिल में चार चांद लगा दिए। जिस वक्त उन्होंने शेर सुनाया ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ उस वक्त वहां बैठे तमाम दर्शकों की तालियों से कपिल का शो गूंज उठा, इस दौरान राहत साहब ने कुछ और जवां दिलों को धड़का देने वाले शेरो-शायरी सुनाई जिसके बाद कुमार विश्वास ने तालियां बजाते हुए कहा, हम (कवि) कितने बिगड़े हुए हैं अगर ये जानना है तो हमारे यहां का बूढ़ा देखो अंदाजा लग जाएगा।

हंसी की इस महफिल में कुमार विश्वास ने भी अपनी कविता ‘कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है’ सुना कर शो में चार चांद लगा दिए जिसके बाद कपिल शर्मा ने कहा कि आज मैं ना भी होता शो में तो भी काम चल जाता क्योंकि आप दोनों ने अपने-अपने अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया है।

शो में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कपिल की टीम के अलावा आए मेहमान फैंस को जबरदस्त हंसी और एंटरटेनमेंट का डोज़ दें। बता दें कुमार विश्वास एक पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ हिंदी भाषा के जाने मानें कवि भी हैं। वहीं राहत इंदौरी की बात करें तो उनका नाम विश्व के प्रसिद्ध उर्दू शायरों की सूची में शुमार है। हाल ही में उनकी शायरी ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसे लेकर कई तरह की मीम्स भी बनें हैं।