The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ब्रेक के बाद जबसे टीवी पर लौटा है, तब से हर वीकेंड पर फैंस को कॉमेडी का डोज मिलना शुरू हो गया है। यूं तो कॉमेडी के इस मंच पर सभी मिलकर ऑडियंस को हंसाते दिखते हैं। लेकिन कभी-कभी सब की टांग खींचने में माहिर कपिल शर्मा पर उनके दांव उलटे पड़ जाते हैं। आज हम द कपिल शर्मा शो के कुछ एपिसोड्स के मिक्सअप वीडियो को डाल रहे हैं, जहां कपिल का अपने टीम मेंबर्स की खिंचाई करना उन पर भारी पड़ गया।
दरअसल एक बार कपिल के शो में सिंगर बेनी दयाल, म्यूजिक कंपोजर सलीम सुल्येमान आए थे। इस दौरान बच्चा यादव ने उन्हें अपने जोक्स से खूब हंसाया। लेकिन आदत से मजबूर कपिल शर्मा बार-बार बच्चा यादव की टांग खींचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इस बार बच्चा यादव उन पर भारी पड़े, जब कपिल ने बच्चा यादव के बुआ,फूफा को फुटबाल जितना मोटा बताकर उनका मजाक उड़ाया तो, बच्चा यादव बोले कप्पू शर्मा आपने अपना इंनकम टैक्स भर दिया, इस पर कपिल बोले हां भर दिया लेकिन तू क्यों पूच रहा है। इस पर बच्चा ने तपाक से जवाब दिया हमने आपका ट्वीट नहीं देखा ना इस लिए पूछा,
बच्चा की ये बात सुनकर वहां बैठे सभी गेस्ट जोरदार ठहाके लगाने लगे। इसके बाद बच्चा यादव कपिल से बोले अब पता चला ‘टिट फॉर ट्वीट’ उनके इस तरह के कपिल पर कटाक्ष करते हुए जोक्स को सुनकर वहां बैठी ऑडियंस और जज नवजोत सिंह सिद्धू अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। इसके अलावा बच्चा यादव ने कहा कप्पू शर्मा एक ऐसा आदमी है जिससे किसी की खुशी बर्दाश्त नहीं होती है, बीच में बोल ही देता है।
बता दें इस वक्त पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है, जिस वजह से सभी मूवी और शोज की शूटिंग बंद है। इस बीच टीवी पर द कपिल शर्मा शो के स्पेशल एपिसोड टीवी पर प्रसारित किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार कपिल शर्मा के शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।