Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड के कुछ मशहूर विलेंस बतौर मेहमान बनकर आए थे। पुराने समय के मशहूर विलेन- रंजीत, बिंदु और गुलशन ग्रोवर जब शो पर पहुंचे तो सेट पर खूब मस्ती हुई। शो पर इन सभी एक्टर्स ने अपने करियर से जुड़ी कई बातों का ज़िक्र किया। इसी बीच जब शो के पुराने जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू का ज़िक्र हुआ तो अर्चना पूरन सिंह ने कपिल से मजाकिया लहजे में कहा कि ये जरूर मेरी सिद्धू जी से दुश्मनी करवा देगा।

हुआ ये कि रंजीत ने कहा कि मैंने हाल ही में एक इंटरव्यू देखाम जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू कपिल की तारीफ कर रहे थे। इस बात पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि दोनों का एक क्लब है जहां दोनों एक – दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। कपिल इस बीच कहते हैं कि अर्चना जी के सामने सिद्धू जी की तारीफ़ मत कीजिए। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, ‘मैं सिद्धू जी की दोस्त नहीं रही कभी क्योंकि मैं उनसे कभी मिली ही नहीं। लेकिन कपिल जरूर ही जोक्स से दरार पैदा करके मेरे और सिद्धू जी के बीच दुश्मनी पैदा कर देगा।’

कपिल ने बिंदु की तारीफ करते हुए कहा कि जब आप इतनी खूबसूरत थीं तो फिल्म में दूसरी हीरोइन क्यों रखते थे डायरेक्टर्स। कपिल ने उनसे पूछा कि आप सेट पर किसको देखकर नर्वस होती थीं, तो उन्होंने हंसी के अंदाज में कहा, ‘मैं सबको नर्वस करती थी, मैं कभी नर्वस नहीं हुई किसी को देखकर।’

शो पर रंजीत ने बताया कि जब उन्होंने फिल्मों में शुरू में विलेन के किरदार निभाने शुरू किए तो उनके घरवाले बहुत नाराज़ हुए। उन्होंने बताया, ‘जब मेरी पहली फिल्म आई थी, ‘शर्मीली’ तो मुझे घर से ही निकाल दिया था। मैंने राखी (अभिनेत्री) के बाल खींचे थे, कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी फिल्म में। पिता बोले कि ये कोई काम है। कोई मेजर, ऑफिसर, डॉक्टर का रोल कर लो। बाप का नाक कटवा दिया। अपना कौन सा मुंह लेकर जाएगा अमृतसर में?’

गुलशन ग्रोवर ने बताया कि वो फिल्मों में रंजीत जैसे कलाकारों को देखकर ही आए थे। शो में कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन के किरदार में मेहमानों को हंसाते हैं, तो भारती सिंह भी अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतती हैं।