The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में सेलिब्रिटीज का आना-जाना लगा रहता है। कई बार शो में फैंस का अपने फेवरेट स्टार के साथ ‘फैन मोमेंट’ भी हो चुका है। लेकिन एक बार जब बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र शो में पहुंचे, तो शो में जज की कुर्सी पर बैठने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपना ‘फैन मोमेंट’ शेयर करते हुए एक किस्सा सुनाया। धरम पाजी के सामने अर्चना ने कहा, सर मैं आपकी इतनी बड़ी फैन हूं, कि जब मेरे परमीत सेठी से कहा था, कि ‘मैं तुमसे शादी तो कर रही हूं, लेकिन किसी भी दिन तुम्हें छोड़ कर धरम जी के साथ भाग सकती हूं।’

अर्चना से ये किस्सा सुनने के बाद धर्मेंद्र ने उनका शुक्रिया अदा किया। वहीं अर्चना ने उन्हें गले लगा कर अपने इस ‘फैन मोमेंट’ को पूरा किया। दरअसल शो में धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का प्रमोशन करने आए हुए थे। इस दौरान जब कपिल शर्मा ने उनसे पूछा, आप इतने लेजेंड्री एक्टर हैं आपने इतनी फिल्मों में हीरोइनों के साथ रोमांस किया है, इसके लिए क्या आपने करण को कोई खास टिप्स दिए थे। इस पर धरम जी ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, नहीं मैंने कोई टिप्स नहीं दिए सनी मेरे सामने झिझकता है, तो करण न झिझके इस लिए मैंने इसे कोई टिप्स नहीं दी थी। ये खुद ही एक बहुत टैलेंटेड बच्चा है।

शो में सनी देओल और अपने दादा धर्मेंद्र के साथ मौजूद करण देओल ने भी कुछ दिलचस्प किस्सों का जिक्र किया। वहीं कपिल ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ को लेकर कहा, कि मैंने आपकी पिक्चर में काम किया था लेकिन डायरेक्टर ने मेरा फिल्म से सीन काट दिया। कपिल ने बताया जब आप फिल्म की शूटिंग करने अमृतसर आए हुए थे, तो मैं भी शूटिंग देखने पहुंचा था। जिसके बाद मुझे एक सीन करने का मौका मिला।

कपिल ने आगे सनी से कहा, कि फिल्म की रिलीज के बाद जब मैं अपने दोस्तों को लेकर आपकी फिल्म देखने पहुंचा, तो उसमें ट्रेन वाले सीन में भीड़ में खड़ा हुआ मैं कहीं दिखा ही नहीं रहा था। डायरेक्टर ने मेरा सीन फिल्म में से काट दिया था। इसके बाद वहां बैठे सब लोगों ने कपिल की तारीफ करते हुए कहा, कि तुम्हारी जर्नी इंस्पिरेशनल है। जिस तरह तुम एक भीड़ में खड़े होने वाले आर्टिस्ट से आज इस मुकाम पर पहुंच गए हो।