Kapil Sharma Show: अनिल कपूर को देखकर उनके उम्र का अंदाज़ा लगाना कठिन हो जाता हैं। उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता है कि वो 64 साल के हैं। उनकी फिटनेस और काम करने की ललक का हर कोई दीवाना है। कपिल शर्मा शो पर इस वीकेंड अनिल कपूर का जलवा रहने वाला है। शो पर कपिल उनकी फिटनेस देखकर कहते हैं कि मैं कहीं आपके साथ फिल्म करूं जिसमें आप मेरे पिता बने हो, लेकिन मुझे डर है कि कहीं मैं ही न पिता दिखने लग जाऊं।

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आनेवाले वीकेंड एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें अनिल कपूर कपिल से कहते हैं, ‘मुबारकां भी आपको ऑफर हुई थी, फिर एक और फिल्म थी जिसे मैं प्रियदर्शन के साथ कर रहा था। मैं आजकल फादर के रोल करता हूं। कभी आपके फादर का रोल, ब्रदर का रोल करना हो तो बताइएगा।’ कपिल हाथ जोड़ते हुए अनिल कपूर से कहते हैं, ‘सर आप प्लीज़ ऑफर करते रहना, पर बात ये है, मुझे यही डर लगता है कि फादर के रोल के लिए आपको साइन करे, स्क्रीन पर कहीं मैं न फादर दिखने लग जाऊं।’

सोनी टीवी ने एक और प्रोमो जारी किया है जिसमें अनिल कपूर कहते हैं, ‘अपनी बीबी के साथ जितना हो सके फ्लर्ट करो, मैं तो बहुत फ्लर्ट करता हूं। और वो बोलती भी है कि कुछ ज़्यादा हो रहा है।’ शो के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ के किरदार में आते हैं और अनिल कपूर से कहते हैं कि आज दोनों हीरो साथ में हैं, तो गाना बजाओ।

 

आपको बता दें कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने साथ में सुपरहिट फिल्म, ‘राम – लखन’ में साथ काम किया था। पिछले हफ्ते शो में ‘कूली नंबर वन’ की पूरी टीम अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थी। शो पर सारा अली खान और वरुण धवन ने खूब मस्ती की और दर्शकों को एंटरटेन किया।

उनके साथ फिल्म के बाकी कलाकार जॉनी लीवर, राजपाल यादव आदि भी आए थे। इस रीमेक फिल्म को दर्शकों का कोई खास रेस्पॉन्स नहीं मिला है।