कपिल शर्मा को छोटे पर्दे से दूरी बनाए काफी वक्त हो चुका है। आखिरी बार कपिल शर्मा अपने कॉमेडी गेम शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ में शो को होस्ट करते नजर आए थे। इस शो से दर्शकों को जो उम्मीदें थीं वह पूरी नहीं हो पाईं। आखिरकार शो अपने दो तीन एपिसोड के बाद ही बंद हो गया। इससे पहले को-एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े को लेकर कपिल सुर्खियों में छाए रहे। वहीं पत्रकार संग बहस और गालीगलौच का मामला सामने आने से बात और बिगड़ती दिखाई दी। ऐसे में कपिल ने टीवी से कुछ समय के लिए थोड़ी दूरी बनाने का रास्ता चुना। अब कपिल के जल्द ही स्क्रीन पर वापसी का इंतजार किया जा रहा है। वहीं खबर है कि कपल जल्दी ही टेलीविजन में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में कपिल अपने लाइफस्टाइल में काफी बदलाव ला रहे हैं। इसके लिए वह अपना वजन घटाने पर काफी मेहनत कर रहे हैं।
ऐसे में कपिल बेंगलुरू के एक आयुर्वेदिक आश्रम में हैं। कपिल वहां डेटॉक्सिफिकेशन प्रोग्राम अटेंड कर रहे हैं। कपिल इस दौरान योगा और मेडीटेशन कर रहे हैं। ऐसे में एक सोर्स बताते हैं कि कपिल ने ड्रिंक से दूरियां बना ली हैं। उन्हें 15 किलो वजन घटाना है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक- सोर्स के हवाले से कहा गया है कि कपिल ने ड्रिंक से दूरियां बना ली हैं। उन्हें 15 किलो वजन घटाना है। कपिल इस वक्त बेंगलुरू में एक आयुर्वेदिक आश्रम में हैं। वह 2 हफ्ते वहां रहेंगे। साथ ही कपिल ट्विंकल खन्ना की हाल ही में लॉन्च हुई किताब Pyjamas Are Forgiving पढ़ रहे हैं। कपिल के एक करीबी दोस्त बताते हैं- कपिल इस आश्रम में पहले भी गए थे। लेकिन वह इस दौरान कोर्स को बीच में ही छोड़ गए थे। ऐसे में कपिल ने ड्रिंक करना भी शुरू कर दिया था। इस बार कपिल बहुत पसीना बहा रहे हैं। कपिल का कहना है कि अक्षय पाजी की वाइफ ने उन्हें ये ट्रीटमेंट लेने के लिए कहा है।