इंडियन टेलीविडन के पॉपुलर कॉमेडी शो के नए सीजन की शुरुवात होने जा रही है। सबका पसंदीदा ‘द कपिल शर्मा शो’ 10 सितंबर से एक बार फिर शुरू हो रहा है। इस बार मेकर्स ने शो में कई नए चेहरे जोड़ दिए हैं, वहीं कुछ पुरान एक्टर जैसे कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह शो का हिस्सा नहीं रहे हैं। इस नए सीजन के प्रोमो को देखकर लग रहा है कि शो का प्लॉट एक दम अलग होने वाला है।
नए प्रोमो के मुताबिक कपिल शर्मा अपने पुराने किरदार कप्पू में ही नजर आने वाले हैं, लेकिन सुमोना उनकी पड़ोसन नहीं, बल्कि पत्नी बिंदू के रोल में दिखेंगी। इसके अलावा कपिल के शो में बेहतरीन कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तेयक खान, श्रीकांत भी जुड़ चुके हैं। जो कभी चंदू की पत्नी मस्की, कभी कपिल का साला और कभी सास तो कभी ससुर बने नजर आएंगे।
वीडियो में दिखाया गया कि कपिल अस्पताल के बेड पर लेटे होते हैं और होश में आते ही अपनी पत्नी बिंदू यानी सुमोना चक्रवर्ती को पहचान नहीं पाते, तभी हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए सृष्टि रोडे आती हैं और कपिल उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं। इसके बाद शो की जज अर्चना पूरन सिंह आकर कपिल की खिंचाई करते हुए कहती हैं कि पत्नी याद नहीं है लेकिन…
एक्टर किकू शारदा शो में बने रहेंगे और गुड़िया के किरदार में दिखेंगे। वहीं शो में चार चांद लगाने के लिए एक्ट्रेस सृष्टि रोडे को मौहल्ले की रौनक ‘गजल’ के रूप में दिखाया जाएगा। शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी शो में वापसी करेंगी।
हालांकि सबके चहिते शो में अलग-अलग किरदारों में दिखने वाले कृष्णा ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। एक्टर से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट इश्यू के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा है।
शो के नए प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है,”नए कलाकार, नए किरदार। कपिल का ये परिवार बनाएगा हर वीकेंड मजेदार।” ‘द कपिल शर्मा शो’ 10 सितंबर से हर वीकेंड रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।बता दें कि कपिल के शो के 387 एपिसोड आ चुके हैं। इस बार नए सीजन के साथ कपिल का शो आगे का सफर तय करेगा। कपिल की टीम कुछ महीने पहले यूएसए और कनाडा टूर पर गई थी।
कौन है कपिल की नई पड़ोसन सृष्टि रोडे?
सृष्टि रोडे टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2008 में ‘श्शश फिर कोई है’ हॉरर शो में काम किया था। इसके बाद वो साल 2009 में ‘बैरी पिया’ में नजर आईं। फिर साल 2010 में उन्होंने ‘इश्क हाय’ में मुख्य किरदार निभाया। इसके अलावा वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। सृष्टि ‘छोटी बहू- स्वर के रंग राची’, ‘पुनर्विवाह’, ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘इश्कबाज’ में भी नजर आ चुकी हैं।