Kapil Sharma, Ginni Chatrath: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर नन्ही परी आई है। जी हां, कपिल की पत्नी गिन्नी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी। साथ ही अपने फैंस को ढेर सारी दुवाएं देने के लिए शुक्रिया कहा। वहीं कपिल की इस खबर को सुनने के बाद एक के बाद एक कर कई सारे सितारों ने कपिल को पिता बनने की बधाई दी। कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा- ‘हमें आशीर्वाद के रूप में बेटी मिली है। आपका आर्शीवाद और प्यार भी चाहिए। आप सभी को मेरा प्यार जय माता दी।’

कपिल के इस ट्वीट के कमेंट बॉक्स पर फैंस ने खुशी भरे रिएक्शन देने शुरू किए। कपिल की खुशखबरी के बाद दीया मिर्जा ने कपिल को बधाई दी। दीया ने लिखा- ‘मुबारक हो कपिल, प्यार और आर्शीवाद बिटिया को।’ यूट्यूबर भुवन बाम ने लिखा- ‘कपिल भइया कॉन्ग्रेचुलेशन्स, मुबारक हो।’ गुरुरंधावा ने भी कमेडियन कपिल को मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा- ‘कॉन्ग्रेचुलेन्स पाजी, अब मैं ऑफीशियली चाचा बन गया हूं.’

कीकू शारदा ने भी कपिल को मुबारकबाद देते हुए लिखा- ‘मुबारक हो दोस्त, मैं बहुत बहुत खुश हूं। लिटिल बंडल ऑफ जॉय वेलकम।’ तो वहीं सोनू के टीटू की स्वीटी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी कपिल को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘मुबारक हो कपिल, बहुत बहुत बधाई। आपकी बेटी को अच्छी सेहत और खुशियां मिलें। फादरहुड में आपका स्वागत है।’

मरजावां एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी कपिल शर्मा को बधाई देते हुए कहा- गॉड ब्लेस टु यॉर बेबी। बच्ची को सारी खुशियां मिलें। तो वहीं साइना नेहवाल ने भी कपिल को पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-मुबारक हो कपिल शर्मा। तो वहीं सुनील ग्रोवर ने भी कपिल शर्मा को पिता बनने पर बधाई दी।

ज्ञात को कपिल शर्मा और सुनील एक वक्त में कॉमेडी नाइट्स में नजर आते थे। लेकिन कपिल और सुनील के बीच अनबन की वजह से दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी। कपिल की शादी के वक्त भी कपिल ने सुनील को मनाते हुए अपनी शादी में आने का न्योता दिया था।

कपिल ने सुनील को शो में वापसी करने के लिए भी मनाया था। कयास जोरों पर थे कि वह शो पर वापसी करेंगे। लेकिन सुनील शो पर नहीं आए। हालांकि सुनील ने कपिल को उनके हर शुभ काम में बधाई दी। सुनील ने कपिल को शादी की बधाई ट्वीट कर दी थी। वहीं बेबी होने पर भी सुनील ने कपिल को मुबारकबाद दी।