बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। जी हां, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की होने जा रही है। वहीं इस बीच कपिल शर्मा ने भी ऐलान किया कि कॉमेडियन स्टार भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कपिल की शादी के इनविटेशन कार्ड्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

बता दें, कपिल शर्मा गिन्नी से 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही कपिल ने अपनी शादी की खुशखबरी फैन्स को सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। अब कपिल की शादी के कार्ड फैन्स के सामने रिवील हो गए हैं। कपिल की शादी का कार्ड बहुत ही सिंपल और स्वीट है। कपिल की शादी के कार्ड के साथ तरह तरह की मिठाइयां भी दिखाई दे रही हैं। कपिल अपनी शादी जालंधर में करने जा रहे हैं। The Grand Cabbana में कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को संपन्न होगी।

https://www.instagram.com/p/Bq1sEoDlwzT/

आपको बता दें, कपिल और गिन्नी की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। जब कपिल ‘हंस बलिए’ में पार्टिसिपेट कर रहे थे तब दोनों की करीबियां बढ़ीं। गिन्नी भी जालंधर से हैं। गिन्नी ने फाइनेंस में एमबीए किया है अब गिन्नी अपने पिता के बिजनेस में उनका साथ दे रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BqzHSTdgBuG/

कुछ वक्त पहले कपिल केबीसी के शो में भी गए थे। इस दौरान कपिल ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। कपिल ने बिग बी को अपनी शादी में आने का भी निमंत्रण दिया।