Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने हाल ही में एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में कपिल शर्मा ने किरण खेर को लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट से जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए बधाई दी। ऐसे में कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेने लगे।
कपिल ने अपने ट्विटर से किरण खेर को मुबारकबाद देते हुए लिखा- ‘बहुत-बहुत बधाई किरण खेर जी। भगवान से दुआ है कि आप ऐसे ही अपनी मेहनत और लगन से काम करती रहें। और लोगों के दिलों पर राज करती रहें। हमें आप पर गर्व है।’ कपिल के इस ट्वीट को देख कर यूजर्स उनसे कई सारे सवाल पूछते हुए उनके इस ट्वीट का मजाक उड़ाते दिखे।
कपिल शर्मा के कई फॉलोअर्स कहते दिखे कि ‘अच्छा आप भली भांति जानते हैं कि उन्होंने क्या काम किया है।’ तो कोई कपिल से नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में सवाल करता दिखा। तो वहीं कोई यूजर कहता नजर आया- ‘कमाल करते हो भाई कभी तो सीरियस हो जाया करो।’
बहुत बहुत बधाई @KirronKherBJP जी. भगवान से यही दुआ है की आप ऐसे ही अपनी मेहनत और लगन से काम करती रहें और लोगों के दिलों पे राज करती रहें। हमें आप पर बहुत गर्व है
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 24, 2019
बता दें, चंडीगढ़ से बीजेपी की कैंडिटडेट किरण खेर ने कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को 46850 मतों से भारी शिकस्त दी। इस दौरान किरण खेर को चंडीगढ़ की जनता ने 230967 वोट देकर जिताया। तो वहीं पवन बंसल को कुल 184117 मत मिले थे। खास बात ये रही कि इस दौरान 4 हजार से ज्यादा लोगों ने नोटा का बटन दबाया था।