Kamya Panjabi Marriage: टीवी शो ‘किन्नर बहू’एक्ट्रेस और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने 40 साल की उम्र में शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने पेशे से डॉक्टर शलभ डांग से शादी रचाई है। काम्या नऔर शलभ की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आई थीं। अब कपल की शादी की ऑफीशियल वेडिंग वीडियोज भी सामने आई हैं। मेहंदी, संगीत और हल्दी के अलावा शादी की वीडियोज काम्या ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की हैं। इन वीडियोज को फैंस देखना काफी पसंद कर रहे हैं।

काम्या वीडियो में नाचती-गातीं, हल्दी लगवातीं और लगातीं दिख रही हैं। दुल्हन के लिबास में काम्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में काम्या के साथ उनकी बेटी आरा भी दिख रही हैं। बताते चलें कि काम्या को उनकी पहली शादी से 10 साल की बेटी है।

काम्या औऱ बंटी की नेगी साल 2013 में अलग हो गए थे। वहीं शलभ का भी एक बेटा है। काम्या और शलभ की पिछले साल 2019 में मिले थे। एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। यहां देखें काम्या की मेहंदी की वीडियो:-

 

View this post on Instagram

 

#shubhmangalkasha @shalabhdang @theglamweddingofficial #mehendikirasm

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

इन तस्वीरों को देख कर काम्या पंजाबी के फैंस बेहद खुश हैं। फैंस उन्हें मैरिड लाइफ के लिए  बेस्ट विशेज सेंड कर रहे हैं। काम्या ने अपनी शादी में टीवी के कई सेलेब्स फ्रेंड्स को भी बुलाया था। काम्या की दोस्त ‘चंद्रमुखी चौंटाला’ फेम कविता कौशिक भी उनकी शादी में पहुंचीं। एक्ट्रेस को काम्या की शादी में जमकर डांसकरते भी देखा गया। यहां देखें काम्या की हल्दी की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

#shubhmangalkasha @shalabhdang  @theglamweddingofficial #haldi

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

कविता तो लाउड होकर अपनी खुशी जगजाहिर करती हुई भी नजर आईं। कविता एक वीडियो में काम्या के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं- ‘मेरे यार की शादी है मैं तो जो आए करूंगी।’ यहां देखें काम्या शलभ की सगाई की वीडियो:-

 

View this post on Instagram

 

#shubhmangalkasha @shalabhdang @theglamweddingofficial#sagai

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on