Kahaan Hum Kahaan Tum Serial: दीपिका कक्कड़ और करण ग्रोवर स्टारर सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ (Kahan Hum Kahan Tum) दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो में हर वीक आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों का उत्साह बनाए रखते हैं। अब शो के नए ट्रैक में दीपिका (सोनाक्षी) और करण (डॉक्टर रोहित) के बीच तीसरे शख्स की एंट्री होने वाली है। इस शख्स की एंट्री से सोनाक्षी और रोहित के बीच दूरियां आएंगी। ऐसे में शो के नए ट्रैक से परेशान दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर रहे हैं।
‘कहां हम कहां तुम’ (Kahan Hum Kahan Tum) के नए आने ट्रैक में दिखाया जाएगा कि रोहित की एक्स गर्लफ्रेंड रायमा उसकी लाइफ में वापस आएगी। रायमा को देखकर रोहित इमोशनल हो जाएगा और सोनाक्षी का हाथ छोड़ देगा। रोहित की एक्स रायमा की एंट्री दर्शकों को रास नहीं आ रही है। वहीं बीते एपिसोड में रोहित से सोनाक्षी कहती है कि वह और रायमा कभी एक नहीं हो सकते हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मुझे खुशी हुई जब सोना ने रोहित से कहा कि वह और रायमा दोस्त नहीं हो सकतीं। हम भी ऐसा नहीं चाहते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने दीपिका की तारीफ में कहा, शो की पूरी लाइमलाइट को दीपिका कक्कड़ ने चुरा लिया है। शो में भावनाएं, प्यार और दोस्ती है। शो पूरी तरह से रॉक कर रहा है। वहीं एक यूजर लिखता है- दीपिका इस वीकेंड हम आपके साथ रोए। हमें शो के और महाएपिसोड की जरूरत है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- सोनाक्षी और रोहित बेस्ट हैं और इनके बीच कोई नहीं आ सकता है।
बता दें कि शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सोनाक्षी जो कि एक टीवी एक्ट्रेस है। सोनाक्षी शो कहानी पार्वती की में पार्वती का रोल अदा करती है। पार्वती यानि सोनाक्षी एक मर्डर केस में फंस गई है। ऐसे में कहानी पार्वती के मेकर्स ने सोनाक्षी को रिप्लेस करने का फैसला लिया है। इस बात से खफा होकर भी फैन्स ने सोशल मीडिया पर #NoSonakshiNoKPK ट्रेंड कराया था।
