Kahaan Hum Kahaan Tum Serial: स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ से दीपिका कक्कड़ ने कमबैक किया है। दर्शकों को दीपिका-करण ग्रोवर का सीरियल पसंद भी आ रहा है। हालांकि शो के नए ट्विस्ट से फैन्स नाराज हैं। ऐसे में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दीपिका और शो के फैन्स ने सोशल मीडिया पर #NoSonakshiNoKPK (KPK – कहानी पार्वती की) ट्रेंड कराया। फैन्स के लिए फैन्स का प्यार देखकर एक्ट्रेस ने भी उन्हें शुक्रिया कहा है।

‘कहां हम कहां तुम’ शो की कहानी की बात करें तो दीपिका कक्कड़ सीरियल में एक टीवी एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं। सोनाक्षी रस्तोगी टीवी शो कहानी पार्वती की एक्ट्रेस है। हालांकि इन दिनों एक मर्डर केस से सोनाक्षी का नाम जुड़ रहा है। ऐसे में कहानी पार्वती के मेकर्स ने बदनामी से बचने के लिए सोनाक्षी को रिप्लेस करने का फैसला लिया है।

https://twitter.com/vimmiKPKstan/status/1169306237680390144

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सोनाक्षी अपने शो के लिए आखिरी सीन शूट करती है। लेकिन दीपिका कक्कड़ और शो के फैन्स को यह बात हजम नहीं हो रही है। ऐसे में नए ट्विस्ट से खफा फैन्स शो के मेकर्स के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

देखिए फैन्स का रिएक्शन-

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मैं बताना चाहती हूं कि सोनाक्षी जी उर्फ मेरी पार्वती आपकी विम्मी आपको हमेशा सपोर्ट करेगी और सिर्फ आप ही मेरी पार्वती हैं और किसी को इमेजिन भी नहीं कर सकती। वहीं एक यूजर ने गुस्से वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जब कोई मेरी पार्वती को रिप्लेस करने की कोशिश करता है।

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैन्स को कहा, ”मैं बहुत खुश हूं कि #NoSonakshiNoKPK आप सभी ने ट्रेंड कराया। शुक्रिया शो और मुझे इतना प्यार देने के लिए।”

Photos: ‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस ने नए शो से फिर लूटा दर्शकों का दिल, सिमर के बाद सोनाक्षी बनीं दीपिका कक्कड़