Kahaan Hum Kahaan Tum 9 December 2019, Preview Episode: टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम में रोजाना दर्शकों को टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। शो के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सबका दिल जीत चुकी सोनाक्षी को एक बार फिर पूजा की मां निशी के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा।

निशी को लगता है कि उसकी बेटी के इस हालत के पीछे सोनाक्षी का ही हाथ है। निशी सोनाक्षी पर गुस्सा करते हुए कहती है कि पूजा को हाथ लगाने की सोचना भी मत और हो सके तो उससे दूर रहो और भूलकर भी उसके करीब मत आना। निशी को बेटी की चिंता होती है और वो पूजा से कहती है कि तुमने ऐसा क्यों किया वादा करो मुझसे कि आजके बाद भूलकर भी तुम खुदको नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करोगी।

लेकिन इन सबके बीच निशी को भी तगड़ा झटका तब लगता है जब पूजा उसको नकारते हुए कहती है कि उसपर हक मत जताए क्योंकि वो उसकी मां नहीं है। पूजा अपनी मां का नाम लेते हुए कहेगी कि निशी सिप्पी तुम मेरी चिंता मत करो मैं दोबारा भी आत्महत्या करने की कोशिश करूंगी। बेटी की इन बातों को सुनकर निशी का दिल बैठ जाता है और वो इन सबके पीछ सोनाक्षी को ही गुनहगार मानती है।

वहीं सोनाक्षी ने सारी मुसीबतों को झेलकर आखिरकार अपने परिवार पर आई बला को टाल दिया। सोनाक्षी ने आदर्श बहू होने का पूरा कर्तव्य निभाया और अपने परिवार का नाम खराब होने से भी बचाया। सोनाक्षी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसके रहते हुए रोहित और उसके परिवार पर कोई मुसीबत नहीं आ सकती पर फिलहाल ऐसा लगता है कि सोनाक्षी की मुश्किले कम नहीं होंगी। क्योंकि उसकी लाइफ में निशी नाम का नया तूफान आ गया है जो कि उसे भविष्य में काफी तकलीफ देने वाला है।