Kahaan Hum Kahaan Tum 4 December 2019, Preview Episode: टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम में रोजाना दर्शकों को टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहित यश के पास आता है। यश, रोहित को देखकर रोने लगता है और कहता है कि सब कुछ ठीक है बस मुझे पूजा की चिंता है। पूचा टूट चुकी है पूरी तरह से उसने मुझे कमरे के बाहर निकाल दिया। मुझे इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वो कुछ गलत न कर ले। जिसपर रोहित उससे कहते है कि पूजा परिपक्व है वो ऐसा कुछ नहीं करेगी हम उससे कल बात करेंगे।

वहीं सोनाक्षी को पूजा को लेकर बुरे-बुरे ख्याल आते हैं और वो जाग जाती है। इसके बाद सोनाक्षी पूजा को देखने जाती है वो पूजा को ढूंढती है। सोनाक्षी पूजा को बेहोश फर्श पर पाती है और उसका बहता खून देखकर चौंक जाती है। सोनाक्षी घबराहट के मारे पूजा चिल्लाती है। जिसके बाद रोहित और यश उसकी आवाज सुन लेते हैं।

सोनाक्षी पूजा को गोद में लेकर रोहित को आवाज लगाती है। सोनाक्षी की आवाज सुनकर हर कोई उठता है और पूजा को देखने के लिए दौड़ता है। इसी बीच सोनाक्षी, पूजा के हाथ पर कपड़ा बांधकर खून रोकने की कोशिश करती है। इतने में सब लोग वहां आ जाते हैं और पूजा की हालत देखकर चौंक जाते हैं।

इन सबके बीच नरेन सोनाक्षी पर इल्जाम लगाते हुए उसे पूजा से दूर रहने के लिए कहता है। नरेन पूजा पर इल्जाम लगाते हुए कहता है कि ये सब उसकी वजह से हुआ है। वहीं रोहित, सोनाक्षी का पक्ष लेते हुए कहता है कि अभी पारिवारिक ड्रामा का समय नहीं है जल्दी एम्बुलेंस को बुलाओ वैसै भी बहुत खून बह चुका है।

रोहित पूजा को हॉस्पिटल ले जा ही रहा होता है कि सोनाक्षी कहती है कि रोहित को रोको, उसे अस्पताल नहीं ले जाना चाहिए वरना खबर फैल जाएगी। जिसके बाद कहता है कि रोहित को मेडिकल स्टाफ और टीम को यहां बुलाना चाहिए। सोनाक्षी की बातों से सहमत होकर रोहित फैसला करता है कि वो डॉक्टर डिम्पी को घर बुलाएगा और घर में ही पूजा का इलाज कराएगा।