Kahaan Hum Kahaan November 29 2019, Episode: टीवी शो कहां हम कहां तुम की कहानी में इस वक्त दिलचस्प मोड़ आ चुका है। आज के एपिसोड में दिखाया गया कि सोनाक्षी रोहित को बताती है कि अब सही समय आ गया है जब उन्हें पूजा को बता देना चाहिए कि उसे गोद लिया गया है और उसका पिता नरेन है। वहीं रोहित को लगातार इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं सच्चाई से सिप्पी परिवार की खुशियों पर ग्रहण न लग जाए। इस दौरान परी को पूजा के बारे में पता चल जाएगा और वो इस अवसर का प्रयोग पूजा को बरबाद करने के लिए करेगी क्योंकि वो उससे बेहद नफरत करती है और चाहती है कि उसके करियर को बरबाद कर दे।

वहीं अपकमिंग एपिसोड में परि पूजा की जिंदगी में और भी मुश्किलें खड़ी करती नजर आएगी। परी, पूजा को बरबाद करने के लिए सभी के सामने उसकी बेइज्जती करेगी और कोशिश करेगी की पूजा अपना नाम और फेम खो दे। वहीं इस मुश्किल घड़ी में सोनक्षी के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि वो कैसे टूटते रिश्तों को बचाने के साथ ही पूजा को भी बचाती है।

Live Blog

18:46 (IST)29 Nov 2019
पूजा को लगेगा धक्का

पूजा को सच्चाई जानकर बहुत बड़ा धक्का लगने वाला है वहीं परी भी उसे बरबाद करने की ठान ली है ऐसे में हालात की मारी पूजा को सिर्फ और सिर्फ सोनाक्षी का ही सहारा है।

17:50 (IST)29 Nov 2019
क्या परी होगी अपने मनसूबों में कामयाब

परी ने ठान लिया है कि वो पूजा को बरबाद करके रहेगी और उसका नाम मिट्टी में मिला देगी लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सोनाक्षी और रोहित पूजा को बदनाम होने से बचा पाते हैं या नहीं।

17:37 (IST)29 Nov 2019
सोनाक्षी से बेहद प्यार करता है रोहित

रोहित सोनाक्षी से बेहद प्यार करता है और चाहकर भी उससे दूर नहीं रह सकता वहीं सोनाक्षी चाहती है कि रोहित परिवार को हमेशा सबसे उपर रखकर ही कोई फैसला करे।