Kahaan Hum Kahaan Tum 13 Nov Episode: रोहित धूम धाम से अपनी दुल्हनिया को लेने उसके दरवाजे तक पहुंच चुका है। सोनाक्षी भी सज धज कर दुल्हन बनकर उसका इंतजार कर रही है। लेकिन अचानक सोनाक्षी को काम के चलते बाहर जाना पड़ जाता है। ऐसे में उसकी दोस्त राइमा को चाल चलने का मौका मिल जाता है और वो उससे कहती है कि बिंदास जाओ और जब तक तुम वापस लौट कर आती हो तब तक वो दुल्हन बनकर बैठ जा रही है।
इसी बीच सोनाक्षी को गाड़ी में उसके ड्राइवर की जगह महेश मिलता है और वो उससे कहता है कि वो उसे छोड़ देगा। वहीं जब सोनाक्षी शूट खत्म करके घर की ओर आ रही होती है तब उसे महेश के राज का पता चल जाता है।


रोहित को राइमा धोखा देने की कोशिश करेगी लेकिन कहीं न कहीं रोहित को इस बात की भनक लग जाएगी की दुल्हन के जोड़े में सोनाक्षी नहीं है।
सोनाक्षी, राइमा के इरादों से बेखबर हेै लेकिन बहुत जल्द राइमा की पोल खुल जाएगी और उसका असली चेहरा सोनाक्षी के सामने आ जाएगा जिसके बाद सोनाक्षी कैसा रिएक्ट करती है वो तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा।
राइमा रोहित से प्यार करती है लेकिन रोहित उससे प्यार नहीं करता ऐसे में राइमा ने धोखे से रोहित से शादी करने की तैयारी कर ली है हो सकता है कि उन दोनों की शादी हो भी जाए लेकिन क्या रोहित इस शादी को मानेगा ये बड़ा सवाल है।