Hina Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में Cannes 2019 के रेड कार्पेट पर अपने मौजूदगी दर्ज कराई। ऐसे में हिना खान के फैन्स बेहद खुश नजर आए। लेकिन फिल्मफेयर एडिटर जितेश पिल्लई द्वारा हिना के लिए लिखे गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को देख कर लोग हैरानी जता रहे हैं। इस पोस्ट को देख कर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी अपनी कटु प्रतिक्रिया दी है। कंगना की बहन रंगोली ने फिल्मफेयर एडिटर पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्ट लिखा।

साथ ही एडिटर की पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी यूजर्स के साथ शेयर किया। पिल्लई ने अपने पोस्ट में हिना खान की तस्वीर शेयर की थी, जो कि कान्स 2019 के रेड कार्पेट की थी। इस तस्वीर में हिना खान पोज मारती दिख रही हैं। एडिटर ने अपने इस पोस्ट में कैप्शन डाला है- ‘कान्स अचानक चांदीवाली स्टूडियोज बन गया क्या?’

एडिटर के इस पोस्ट को देख कर कंगना की बहन बुरी तरह से भड़क गईं। हिना खान के लिए बेवजह ऐसा कहने के लिए उन्होंने एडिटर को लताड़ा। साथ ही अपने पोस्ट में उनके उनके पोस्ट के शॉट को शेयर कर कैप्शन में लिखा- पिल्लई एक्ट्रेस को बेइज्जत करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह एक ‘आउटसाइडर’ हैं। रंगोली ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘इन्हें देखें, वह एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत से फिल्म फेस्टिवल में पहुंची है। अपनी फिल्म को प्रेजेंट कर रही है। लेकिन जितेश पिल्लई मौसी जी उन्हें सबके सामने ह्यूमिलेट कर रहे हैं। इसलिए कि वह एक आउटसाइडर हैं। यह एक मूवी माफिया है, ऐसे लोगों को कंगना खत्म करना चाहती हैं। ‘

बता दें, टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा हिना खान ने Cannes 2019 में डेब्यू किया है। हिना खान इन दिनों कसौटी जिंदगी 2 में कमौलिका का किरदार निभा रही हैं। दर्शक इस रोल में हिना खान को काफी पसंद कर रहे हैं।  हिना खान ने बुधवार को (15 मई) को कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हिना खान के ड्रेस से लेकर उनके लाइट मेकअप और पीच लिप्सटिक की काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हिना खान की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और फैन्स द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)