Jennifer Winget: बेहद 2 से अपने जलवे बिखेरने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की टॉप लिस्ट में शुमार हैं। बेहद 2 के लिए जेनिफर कितनी सेलेरी उठा रही हैं क्या आप इस बारे में अंदाजा लगा सकते हैं? जेनिफर फीस के मामले में बिग बॉस रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट्स से कम नहीं हैं। जेनिफर विंगेट अपने शो बेहद 2 के लिए बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और देबोलीना (Devoleena Bhattacharjee) जैसे एक्टर्स से बहुत ज्यादा पैसे ले रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट्स जैसे रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबरा आदि भी शो के लिए पर वीक मोटी रकम लेते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम हैं। वह पर वीक शो से 9 लाख रुपए कमाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Devoleena Bhattacharjee को शो से एक वीक का 12 लाख रुपए मिलता है। तो वहीं जेनिफर को एक एपिसोड की शूटिंग को शूट करने के लिए एक दिन का 1.80 से लेकर 85 लाख रुपए तक मिलता है। वहीं बेहद 2 के एक्टर शिवेन नारंग को भी कम सेलेरी नहीं मिलती। उन्हें भी शो से हर एपिसोड का 85 से 90 हजार रुपए मिलता है।
देबोलीना इन दिनों शो में नहीं दिख रही हैं। बैक पेन के चलते वह घर से बाहर ट्रीटमेंट के लिए आई हैं। तो वहीं Rashami Desai को लेकर खबरे हैं कि शो में वह सबसे मोटी रकम लपेट रही हैं। रश्मि देसाई को बिग बॉस के घर में रुकने के लिए 1.2 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। टीवी दर्शकों के बीच रश्मि देसाई काफी पॉपुलर हैं। वह कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
शो उतरन से एक्ट्रेस छोटी स्क्रीन पर छा गई थीं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला संग रश्मि की कैमेस्ट्री काफी पसंद की जाती है। दोनों साथ में शो ‘दिल से दिल तक’ में नजर भी आ चुके हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच रश्मि की हाई डिमांड है।
बता दें, BEYHADH 2 से पहले जेनिफर को माया के रूप में बेहद के पहले सीजन में भी देखा जा चुका है। बेहद के पहले सीजन में उनके साथ कुशाल टंडन भी थे। शो में रोमांस करते हुए दोनों को काफी पसंद किया गया था। वहीं माया का पागलपन भी फैंस को खूब भाया था।