बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बताया कि वो मिठाई, नॉन-वेज और कई व्यंजन खाना छोड़ चुके हैं। अपने शो में बिग-बी को अकसर उनके जीवन से जुड़ी बातें करते देखा जाता है, जो उनके फैंस जानना बेहद पसंद आता है।
दरअसल अमिताभ अपनी पत्नी एक्टर जया बच्चन के पसंदीदा व्यंजन की बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जया बच्चन को फिश यानी मछली बहुत पसंद है। इसी दौरान उन्होंने अपनी डाइट के बारे में भी बताया। जब हॉट सीट पर बैठीं अंजलि कुमारी ने अमिताभ बच्चन से उनकी फेवरेट डिश के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा,”मैंने वो सब खाना छोड़ दिया है। मेरी जवानी में मैं वो सब खाया करता था। लेकिन अब मैंने नॉन-वेज, मिठाइयां, चावल और पान खाना छोड़ दिया और मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा।”
बता दें कि अमिताभ बच्चन हाल ही में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए लिखा था,”मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृप्या अपना टेस्ट करा लें।” जिसके बाद उनके फैंस ने सेहत के लिए दुआएं की। कुछ दिनों बाद ही अमिताभ स्वस्थ होकर केबीसी के सेट पर लौटे।
बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने ब्लॉग लिखते हैं, जिनमें वो अपने जीवन और काम से जुड़ी बातों का जिक्र करते हैं। कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में मॉर्निंग रुटीन के बारे में बताया था। जिसमें सुबह उठकर तुलसी के सेवन से लेकर प्रोटीन के बारे में बताया था।
अमिताभ बच्चन को आखिरी बार हाल ही में आई बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था। इसके अलावा नीना गुप्ता के साथ आई उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ के लिए भी चर्चा में रहे। कुछ ही दिनों में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, डेनी, परीणिती चोपड़ा हैं।
फिल्म का स्टारकास्ट कौन बनेगा करोड़पति के 7 नवंबर को आने वाले एपिसोड में नजर आने वाला है। इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर आ गया है। जिसमें सभी एक्टर्स मस्ती मजाक करने के साथ-साथ इमोशनल भी नजर आ रहे हैं।