एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 के विनर और बिग बॉस मराठी सीजन 3 के फर्स्ट रनर अप जय दुधाने को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जय को 5 करोड़ रुपये के कथित रियल एस्टेट में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने जय को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक ये गिरफ्तारी रिटायर्ड इंजीनियर की शिकायत के बाद हुई है। शिकायतकरता ने आरोप लगाया है कि जय दुधाने और उनके परिवार ने उन्हें ठाणे में 5 कमर्शियल दुकानों में इन्वेस्ट करने को कहा जो बैंक के पास गिरवी थीं। पीड़ित ने दावा किया है कि उन्हें प्रॉपर्टी से जुड़े जाली दस्तावेज दिखाए गए थे और 5 करोड़ की ठगी की गई थी।

PTI ने सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण माने के हवाले से लिखा है कि शनिवार को फिटनेस ट्रेनर और मॉडल को पुलिस ने एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है। शिकायत में बताया गया है कि दुधाने ने पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए जाली दस्तावेज जमा किए जिसमें एक नकली बैंक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और 4.95 करोड़ रुपये का नकली डिमांड ड्राफ्ट भी शामिल है।

‘उन्हें एयर एम्बुलेंस से लाना पड़ा’, राजेश खन्ना ने ऐसे शूट किया था अपना आखिरी ऐड, आर बाल्की ने सुनाया किस्सा

कथित घोटाला तब सामने आया जब बैंक ने गिरवी रखी प्रॉपर्टी को जब्त करने का नोटिस जारी किया।

पुलिस ने जय दुधाने और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।

जय दुधाने ने हाल ही में कंटेंट क्रिएटर हर्षाला से शादी की है। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें चर्चा में रहती हैं।