Jasmine Bhasin Casting Couch: डेली सोप ‘दिल से दिल तक’ से लेकर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की है।
इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री का काला सच भी लोगों को बताया है। एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती समय का एक किस्सा शेयर किया है, जब वह ऑडिशन देने गई थीं और एक डायरेक्टर ने उन्हें होटल के रूम में लॉक कर दिया था। इसके बाद जो हुआ वह काफी हैरान कर देने वाला था। चलिए जानते हैं इसे लेकर जैस्मिन भसीन ने क्या कहा है।
डर गई थीं जैस्मिन भसीन
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हाल ही में ‘द हिमांशु मेहता शो’ का हिस्सा बनीं। यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में हुए एक दिल दहला देने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं ऑडिशन के लिए बॉम्बे आई थीं, जो जुहू के एक होटल में होने वाला था। वहां मेरी मीटिंग भी फिक्स हो गई थी।
मैंने देखा लॉबी में काफी सारी लड़कियां इंतजार कर रही थीं, जो मीटिंग के लिए आई हुई थीं। फिर जब मेरी बारी आई, तो शराब में डूबा हुआ एक इंसान मुझे कहता है कि चलो ऑडिशन दो। उस समय हमारा जो कॉर्डिनेटर था, वो भी कमरे से चला गया। मैं पहली बार इतना ज्यादा डर गई थी।”
बंद कर दिया था रूम
इसके आगे जैस्मिन ने कहा, “उस शख्स ने मुझे एक सीन दिया और बोला कि इसे करो। मैंने उन्हें कहा ओके सर, मैं कल इस सीन की तैयारी करके आती हूं, तो उसने तुरंत मना कर दिया और कहा नहीं-नहीं तुमको ये अभी करना है। उस सीन में मेरा लवर मुझे छोड़कर जा रहा है और मुझे उसे रोकना है। फिर मैंने वह कर दिया।
इसके बाद वह डायरेक्टर मुझसे कहता है कि नहीं ये नहीं, तुमको तो… फिर वह कमरा बंद कर देता है और फिर कुछ और ही करने की कोशिश करता है। मैंने तब अपनी ताकत दिखाई और वहां से फरार हो गई। इसके बाद मैंने यह डिसाइड किया कि मैं अब होटल और इस तरह के कमरों के अंदर होने वाली मीटिंग में कभी नहीं जाऊंगी।”
‘कोई रिश्ता भेजो’, 30 की उम्र में अब पत्नी-बच्चे चाहते हैं ओरी, बोले- गे होना मजेदार लेकिन…