Nakuul Mehta Jankee Parekh Baby Girl: ‘इश्कबाज’ फेम टीवी के जाने-माने एक्टर नकुल मेहता के घर एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी है। उनकी वाइफ जानकी पारेख ने बेटी को जन्म दिया है और इस बात की जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खुद दी है। बता दें कि नकुल दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में उनके बेटे को बहन मिल गई है, जिसकी खुशी उनके पोस्ट में साफ देखने को मिल रही है। इस पोस्ट में फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने एक खास कैप्शन भी लिखा है।
दूसरी बार पिता बने नकुल
नकुल मेहता ने पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से दूरी बनाई हुई है। ऐसे में उनके फैंस उन्हें टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं, लेकिन एक्टर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी व्यस्त थे। उन्होंने इसी साल जून में एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि वह तीन से चार होने वाले हैं। अब 17 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया।
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दागी 25-30 राउंड गोलियां
इसमें नकुल मेहता ने तीन तस्वीरें शेयर की। पहली फोटो में एक्टर के बेटे अपनी नन्ही परी बहन को गोद में लेकर बैठे हुए नजर आए। इसके बाद दूसरी तस्वीर में नकुल खुद अपनी लाडली को निहारते हुए नजर आए और तीसरी फोटो नकुल ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर से शेयर की, जिसमें वह और उनकी वाइफ किसी से वीडियो कॉल करते नजर आए।
कैप्शन में लिखी ये बात
इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “वह आ गई है। सूफी को आखिरकार उसका रूमी मिल गई। हमारे दिल पूरे हो गए हैं। 15 अगस्त 2025, तुम्हारा काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि बस अपने अंदर उन सभी बाधाओं को तलाशना और ढूंढना है, जो तुमने उसके खिलाफ खड़ी की हैं।” अब नकुल मेहता और जानकी पारेख के इस पोस्ट पर सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। दृष्टि धामी ने कैप्शन में लिखा कि ये। इसके अलावा उनके फैंस ने भी कपल को बधाई दी।