Star Parivaar Awards 2018 Winners List: स्टार परिवार अवार्ड्स 2018 का आयोजन शनिवार को मुंबई में किया गया। टीवी इंडस्ट्री के सितारों के काम को बढ़ावा देने के लिए इन अवार्ड्स का आयोजन किया जाता है। इस साल के स्टार परिवार अवार्ड्स में दो सीरियल्स ने अपना दबदबा बना कर रखा। ये रिश्ता क्या कहलाता है और इश्कबाज नाम के इन दोनों शोज़ ने ज़्यादातर अवार्ड्स जीते। इश्कबाज एक्टर नकुल मेहता ने अपने तीन अवार्ड्स के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाली।

गौरतलब है कि इन अवार्ड्स शो में करिश्मा तन्ना, एरिका फर्नांडीज़ और पार्थ सम्थान जैसे सितारे भी पहुंचे थे। इसके अलावा शो पर भोजपुरी एक्टर और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी मोना लीसा, ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर्स मोहसीन खान और शिवांगी जोशी भी पहुंचे थे। इसके अलावा कई टीवी सितारे भी इस इवेंट के रेड कारपेट पर नज़र आए।

अवार्ड्स के विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है –

फेवरेट जोड़ी – कार्तिक और नायरा (ये रिश्ता क्या कहलाता है)

फेवरेट पति – कार्तिक (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
फेवरेट पत्नी – नायरा (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
फेवरेट बेटा – कार्तिक (ये रिश्ता क्या कहलाता है)
फेवरेट बेटी – कृष्णा और कुल्फी (कृष्णा चली लंदन और कुल्फी कुमार बाजेवाला)
फेवरेट पिता – सिकंदर ( कुल्फी कुमार बाजेवाला)
फेवरेट मां – ईशिता (ये है मोहब्बतें)
फेवरेट डिजिटल सदस्य जोड़ी – शिवाए और अनिका (इश्कबाज)
फेवरेट डिजिटल सदस्य मेल – शिवाय (इश्कबाज)
फेवरेट डिजिटल सदस्य फीमेल – अनीका (इश्कबाज)
स्टायलिश सदस्य अवार्ड – सुरभि चंदना (इश्कबाज)

photos of Mouni roy, mouni new pictures, mouni from social media, mouni will take off your heart away, see pictures of gold actress mouni, mouni roy, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/