Ishqbaaaz actress Niti Taylor:‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस नीति टेलर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक सैड पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में नीति के शब्द हैरानी भरे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की एक फैन ने खुद को फांसी लगा कर मौत को अपने गले लगा लिया। इस खबर को सुन कर एक्ट्रेस काफी हैरान और परेशान हैं। नीति कहती हैं कि हम अकसर अपनी जिंदगियों में कुछ बातों से कुछ हालातों से परेशान रहते हैं। लेकिन इससे बचने का मात्र यह एक रास्ता नहीं है। अगर हम ऐसा करते हैं तो इसका मतलब हम अपने साथ-साथ हमसे प्यार करने वालों को भी मार डालते हैं।

एक्ट्रेस नीति ने इस दर्द को अपने शब्दों में बयां करते हुए अपने इंस्टापोस्ट में लिखा- ‘आपके अंदर भी एक समां है जिसे आपको जीना चाहिए वह बेहतर है। मैं आज सुबह बहुत ही भारी मन के साथ उठी। मैं उस इंसान को जानती नहीं लेकिन वह मेरी फैन थी। मैं ये जान हैरान रह गई कि उसने खुद को फंदे से लटका लिया था। वह एक अमेजिंग गर्ल थी, जिसने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। हमारे आसपास बहुतसारे लोग होते हैं जो उदास होते हैं। हम सब कुछ ठीक नहीं कर सकते। आज सुबह जब मुझे इस बारे में पता चला तो मन बहुत उदास हो गई। मैं एक्शन में विश्वास करती हूं।’

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मैं जानती हूं ये दुनिया इतनी आसान नहीं है जितनी लगती है। हर कोई अपनी जिंदगी में स्ट्रगल ही कर रहा है। हर कोई इसे नहीं समझता। आप मरना नहीं चाहते, आप इस दर्द को खुद से अलग कर देना चाहते हो। लेकिन प्लीज आप ये समझें कि आप अकेले नहीं हैं। इसका मतलब ये नहीं कि आप ऐसा कुछ कर लें। आपकिसी वजह से ही जिंदा हैं तो गिवअप मत कीजिए। खुद पर विश्वास रखें। इस बात का विश्वास रखें कि जो आपके साथ हो रहा है आप उससे बड़े हैं। ‘

‘क्योंकि जब आप खुद को खत्म करते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने साथ साथ आपसे बेइंतेहा प्यार करने वालों को भी खत्म कर रहे हो। मैं इस जगह को ये मैसेज देने के लिए इस्तेमाल कर रही हूं, अगर आप लोग ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो मैं यहां आपके लिए हूं। आप मुझे फोन या डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। मैं आपको कंफर्टेबल फील कराने के लिए हर कोशिश करूंगी, कई बार किसी के साथ सिर्फ बातचीत करना ही बेहतर लगने लगता है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)