‘इश्कजादे’ एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता को मुंबई में एक फ्लाइट के दौरान बदतमीजी का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने इस घटना को खुद बयां करते हुए बताया कि को-पेसेंजर ने उनसे बदतमीजी की। एक्ट्रेस ने बताया कि फ्लाइट में एक व्यक्ति उनके बाजू में बैठा था। वह व्यक्ति उनके साथ बदतमीजी कर रहा था। एक्ट्रेस इस घटना से स्तब्ध थीं।
एक्ट्रेस बताती हैं- ‘मैंने सुबह-सुबह फ्लाइट ली। मैं अपनी सीट पर बैठी, बगल में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। वह अब बार-बार मेरे हाथ को अपने हाथ से रगड़ रहा था। मैंने खुद को इस दौरान समझाया। वह कुछ ऐसा दिख रहा था मानों हवा में पहली बार यात्रा कर रहा हो। टेक-ऑफ के वक्त वह व्यक्ति अपनी तस्वीरें और वीडियोज बनाने लगा। इस दौरान वह बार-बार मुझ पर झुके जा रहा था। वह विंडो साइड तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था। वहीं इस तरफ मेरी सीट थी। जब कुछ देर बाद मैंने गौर किया तो मैंने देखा कि वह मेरी तस्वीरें ले रहा था। इस दौरान उसका चेहरा मेरे चेहरे के काफी करीब था।’ एक्ट्रेस बताती हैं कि इसके बाद उनका पारा चढ़ गया। वह काफी गुस्से में आ गईं। इसके बाद उन्होंने जोर से चीखते हुए कहा- ‘क्या कर रहे हो तुम? ठीक से बठो।’
आम्रपाली आगे कहती हैं- मैं इस दौरान जोर से बोली, ऐसे में एयर होस्टेस भी मेरे पार तेजी से आई। होस्टेस ने तुरंत मेरी सीट बदली। इसके बाद मैंने उन्हें शुक्रिया कहा।’ बता दें, एक्ट्रेस जल्द ही नए सीरियल में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस आम्रपाली जी टीवी के अपकमिंग शो ‘तुझसे है राबता’ में दिखाई देंगी। आम्रपाली गुप्ता अब तक कई शोज और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस शाका-लाका, बूम-बूम, बन्नों मेरी तेरी दुल्हन, देवों के देव महादेव और कुबूल है में नजर आ चुकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ‘तीन बहुरानियां’ कोस्टार यश सिन्हा से साल 2012 में 28 नवंबर को शादी के बंधन में बंधी।