बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ‘बिग बॉस’ रिएलिटी शो का फैन है। ऐसे में फैन्स इस शो को दिल लगा कर देखते हैं। इस शो को लेकर कई बार सवाल खड़े किए गए कि बिग बॉस में जो भी दिखाया जाता है वह स्क्रिप्टेड होता है। ऐसे में एक बार फिर से रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर सवाल खड़ो हो रहे हैं। दरअसल, शो में अभी तक अनूप जलोटा टिके हुए हैं। घर के अंदर आए दिन अनूप जसलीन मथारू के साथ कभी गार्डन एरिया तो कभी लिविंग एरिया में बैठे बातचीत करते दिखाई देते हैं।
ऐसे में अगर कुछ तस्वीरें सामने आए जिनमें अनूप जलोटा बिग बॉस के घर से बार ‘फंक्शन या इवेंट’ अटेंड करते देखे जाएं तो शो पर सवाल उठना लाजमी है। हाल ही में अनूप जलोटा एक चैरेटी इवेंट में दिखाई दिए। अनूप जलोटा महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के साथ एक चैरेटी इवेंट को अटेंड करते दिखे।
At #Rehmatein charity event by artists to provide monetary & medical aid to fellow artists.Music gives soul to universe,wings to mind & life to everything so its only fair that we music lovers contribute to well being of these wonderful senior musicians who live in abject poverty pic.twitter.com/uglzCYf5p7
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) October 25, 2018
‘रहमतें’ नाम की चैरेटी इवेंट में अनूप सीए की पत्नी अमृता देवेंद्र फडणवीस के साथ देखे गए। इस इवेंट की तस्वीरें खुद सीएम की पत्नी अमृता ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। 25 अक्टूबर को शेयर की गईं इन तस्वीरों में अनूप अमृता के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। अन्य लोगों के साथ अनूप और अमृता कार्यक्रम में आरंभ ज्योत को प्रज्वलित करते दिखाई दे रहे हैं। इस इवेंट में अनूप जलोटा के अलावा सिंगर शान, सलीम मर्चेंट-सुलेमान के साथ और भी कई बड़े सिंगर्स मौजूद थे।
या तो शो पुराना है या #bigboss फेक… अनूप जलोटा तो घर के अंदर है… इस इवेंट में कैसे दिखे?
— Shalu Awasthi (@Shalu_official) October 25, 2018
सीएम की पत्नी ने इस ट्वीट के साथ 4 तस्वीरें पोस्ट कीं। साथ ही इस पोस्ट को कैप्शन भी दिया। कैप्शन में अमृता ने लिखा, ‘रहमतें चैरेटी जिसमें आर्टिस्टों द्वारा गरीबों को मौद्रिक और मेडिकल सहायता दी जा रही है। संगीत दुनिया को आत्मा देता है। हम म्यूजिक लवर्स ने कुछ वंडरफुल सीनियर म्यूजीशियंस के साथ मिलकर कॉन्ट्रीब्यूशन किया।’
@RVCJ_FB #BigBoss12 is anup jalota evicted, is big boss scripted?
— Gaurav Murarka (@ganum51) October 25, 2018
इन तस्वीरों को देखकर बिग बॉस शो के फैन्स के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे। एक यूजर ने कहा, ‘या तो शो पुराना है या #bigboss फेक… अनूप जलोटा तो घर के अंदर है… इस इवेंट में कैसे दिखे?’ एक यूजर ने अनूप का नाम लिखते हुए हैरानी जताई और सवालिया निशान खड़े किए, ‘???’। एक शख्स ने सवाल किया, ‘क्या बिग बॉस के घर से अनूप बाहर आ गए हैं , या फिर बिग बॉस 12 स्क्रिप्टेड है?’
Anup jalota? Is he not in Bigg boss house
— charu pramod jain (@charupjain) October 25, 2018
बता दें, बिग बॉस के घर में आने वाला हफ्ता बहुत रोमांचक होने वाला है। इस वक्त घर में दीपक ठाकुर कप्तान का पद संभाले हुए हैं।