Sohan Chauhan: सीनियर पोस्ट प्रोड्यूसर सोहन चौहान को रविवार रॉयल पाम्स तालाब में मृत पाया गया। वह इंडियाज गॉट टैलेंट सीज़न 7, मास्टरशेफ इंडिया सीज़न 6 जैसे शो में काम कर चुके थे। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। स्पॉट ब्वॉय पोर्टल के मुताबिक पुलिस यह मानकर चल रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है। लेकिन पूरी जांच के बाद यह पता चल पाएगा कि इसके पीछे की क्या वजह रही है। बता दें सोहन रूबी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 1205 में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। मीडिया के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से घर में अकेले ही रह रहे थे। वहीं उनकी पत्नी कुछ दिनों से दिल्ली में ही थीं। निर्माता के घर में जाने वाले अंतिम व्यक्ति के रूप में नौकरानी को स्पॉट किया गया है।
रोहन सोशल मीडिया पर अंतिम बार 13 जून को सक्रिय थे। उन्होंने उस दैरान अपनी कुछ काव्य विचार को शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- ‘उम्र बेचता हूँ मैं/घर, आँगन, रसोई के लिए/बेटी, बहन, माँओं के लिए /इसे दिन, महीनों, सालों में तोड़ लो/मुस्कुराओ और ज़िन्दगी से जोड़ लो…’ इसके साथ ही 9 जून को उन्होंने सा रे गा मा प लिटिल चैंप के ग्रैंड फिनाले का प्रमोशन भी किए थे। बता दें सोहन को कविताओं का शौक था। उनेक सोशल प्रोफाइल पर कई सारी कविताओं के पोस्ट और वीडियोज मिल जाएंगे। 29 मई को ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। कविता का शीर्षक है-‘उड़ जाएगा हंस अकेला, जग दर्शन का मेला।’

