India’s Best Dancer: डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में इस बार कंटेस्टेंट्स पूरी तैयारी के साथ आए हैं। 90 सेकेंड में जजेज को इंप्रेस करने की थीम के साथ शो में कंटेस्टेंट के बीच काफी घमासान देखने को मिल रहा है। इस बीच मंच पर एक ऐसा कंटेस्टेंट आता है जो टेरेंंस को अपना गुरु बताता हैऔर उनके डांस मूव्स को भी कॉपी करता है।
जयपुर के कंटेस्टेंट जतिन जज टेरेंट लुईस को अपनी प्रेरणा मानते हैं। वह शानदार डांस का नमूना पेश करते हैं। डांस के बाद जतिन ने कहा कि वह टेरेंस लुईस से हर कॉम्पिटिशन में मिले हैं। जतिन कहते हैं कि जब भी टेरेंस कॉम्पिटिशन में आए हैं वह उसके विजेता बने। जतिन बताते हैं कि उनके डांस को देख टेरेंस ने अपने डांस क्लास में 1 लाख की फ्री स्कॉलरशिप दी। जतिन आगे कहते हैं कि मेरा सपना है कि मैं एक बार से अपने गुरु टेरेंस के सामने परफॉर्म करूं…।
जतिन के डांस में गीता कपूर को जज टेरेंस लुईस की झलक दिखाई दी। जतिन की तारीफ करते हुए गीता कपूर कहती हैं इस मंच पर आप जब परफॉर्म कर रहे थे मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। आपको देखते हुए ऐसा लगा जैसे यंग टेरेंस वापिस आ गया हो। ऐसा लगा डांस का छोटा टेरेंस हो। उसका यंग वर्जन हो…


कंटेस्टेंट स्वेता का डांस देख जज टेरेंस लुईस ने तारीफ में कहा कि आपका डांस किलर है।
टाइगर का डांस देख टेरेंस कुर्सी से हो गए खड़े, मां हुईं भावुक
गुड़गांव के रहने वाले टाइगर पॉप ऑडिशन देने आए। टाइगर ने कबीर सिंह के गाने पर हिपॉप कर सबकों चौंका दिया। 90 सेकेंड में जजेज को इंप्रेस करने में टाइगर कामयाब रहा। इस दौरान टाइगर की मां ने कहा कि मेरा बेटा आगे का सपना पूरा करेगा...
'तुझ संग बैर लगाया' गाने पर जतिन ने दिया परफॉर्मेंस