India’s Best Dancer: सोनी टीवी पर शुरू हुए डांस रिएलिटी शो इंडियास बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) में एक से बढ़कर एक डांसर्स देखने को मिले। शो में आखिरी 12 में शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट्स एड़ी चोटी का बल लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज डांसर्स ऑडिशन राउंड पार करने के बाद टॉप में जगह बनाने के लिए बैटल राउंड में एक दूसरे से टकराते हुए नजर आए। 19 साल की श्वेता ने ‘अंग लगा दे’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया है। श्वेता का डांस देखकर शो की जज गीता मां उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि काश मैं तुम्हारी तरह डांस कर पाती मुझे तुमसे जलन हो रही है।
कंटेस्टेंट के डांस मूव्स और शानदार परफॉर्मेंस को देख जज टैरेंस लुईस ने तो यहां तक कह दिया कि तुम लोगों को जज कर पाना काफी मुश्किल है और ये वाकई काफी कठिन प्रतियोगिता है। वहीं बैटल राउंड के दौरान हिमांशी और अमन की आपस में टक्कर देखने को मिलती है। अमन के साथ टक्कर को लेकर हिमांशी ने कहा कि उन्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा है और उनका फोकस अपना बेस्ट देने में है।


हिमांशी ने काफी जबरदस्त डांस परफॉर्म किया। हिमांशी का डांस देख तीनों जजेज अपनी सीट पर से खड़े हो जाते हैं।
साधवी, रुतुजा और संजना ने जबरदस्त डांस कर जजेज का दिल जीत लिया है। टैरेंस लुईस उनसे कह रहे हैं कि आज आप लोगों ने जो किया वो काफी मुश्किल और काफी अलग है। वहीं मलाइका और गीता भी कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा खुश नजर आते हैं।
सोनल का डांस देख जजेज के होश उड़ गए। सोनल ने सिंघम फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस किया जिसे देखकर उनके साथ डांस कर रहे विष्णु भी चौंककर कहते हैं कि ये लड़की कितना ज्यादा अच्छा डांस करती है।
विष्णु ने अपनी परफॉर्मेंस से मलाइका का दिल जीत लिया है। मलाइका विष्णु से इतना खुश हुईं कि विष्णु की तरफदारी करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे विष्णु को कोई कुछ नहीं कहेगा।
भारती ने हंसी का तड़का लगाते हुए टैंरेस के साथ उनके कोरियोग्राफ किए गए सॉन्ग पर जमकर डांस किया जिसे देख उनके पति हर्ष गुस्से से लाल हो गए।
19 साल की श्वेता ने 'अंग लगा दे' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया है। श्वेता का डांस देखकर शो की जज गीता मां उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि काश मैं तुम्हारी तरह डांस कर पाती मुझे तुमसे जलन हो रही है।
राम के डांस स्टेप देखकर जजेज हैरान रह गए। राम के बाद डांस करने के लिए एन्ट्री की श्वेता ने। श्वेता 3 साल की उम्र से डांस कर रही हैं अब देखना होगा कि क्या श्वेता अपने डांस मूव्ज से जजेज को इम्प्रेस कर पाती हैं या नहीं।
आज डांस ऑफ के जरिए डांसर्स एक दूसरे से टकराएंगे। टॉप 12 में जगह बनाना इतना आसान नहीं होगा देखना होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट बाजी मारकर टॉप 12 में जगह बना पाता है।
आशीष ने शो की जज गीता को गिफ्ट दिया है। दरअसल आशीष गीता को काफी टाइम से जानते हैं और वो अपने साथ घर से अपनी मां को लाए हैं जो कि गीता मां की बहुत बड़ी फैन हैं। आशीष सुपर डांसर सीजन 1 में नजर आ चुके हैं जिसको गीता ने जज किया था।
टॉप 12 में जगह बनाने के लिए सोनम और विष्णु आपस में टकराते हुए नजर आएंगे। इस दौरान विष्णु का पलड़ा भारी लगेगा लेकिन शो के बीच कुछ ऐसा होगा कि सोनम बाजी मार लेंगी और जजेज को इम्प्रेस कर देंगी।
टॉप 12 में जगह बनाना आसान नहीं होगा। इसी क्रम में आज अमन और अदनान आपस में टकराएंगे ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि इन दोनों में से कौन सा प्रतियोगी जीतकर टॉप 12 में जगह बनाता है।
रितुजा की मां मलाइका अरोड़ा के लिए मराठी साड़ी लेकर आती हैं। रितुजा की मां मलाइका से कहती हैं कि उन्होंने कभी भी मलाइका को साड़ी में नहीं देखा जिसका जवाब देते हुए मलाइका कहती हैं कि उनके पास साड़ी है ही नहीं। इस दौरान रितुजा की मां का गिफ्ट देखकर मलाइका काफी ज्यादा खुश नजर आती हैं।
टॉप 12 में जगह बनान के लिए अमन और हिमांशी एकसाथ परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान दोनों के डांस स्टेप देख सभी जजेज हैरान रह जाएंगे।