Indian Idol Season 11 Episode 9: टीवी के पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आयडल सीजन 11 हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। दर्शकों में शो को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट जहां सोलो परफॉर्म करते नजर आए वहीं आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। आज के एपिसोड में जोड़ियां परफॉर्म करेंगी जिसमें से एक कंटेस्टेंट और दूसरे प्लेबैक सिंगर होंगे। मतलब आज शो में सिंगर और कंटेस्टेंट की जुगलबंदी देखने को मिली।
इस दौरान सनी की नवराज हंस के साथ लाल मेरी पथ रखियो…गाने पर शानदार जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों के परफॉर्मेंस से जज अनु मलिक इतने एंप्रेस हुए कि वह अपनी कुर्सी उठा कर स्टेज पर पहुंच गए और कुर्सी पर सनी को खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं अनु मलिक ने सनी को नया सरनेम दिया- सनी हिंदुस्तानी।
सनी हिंदुस्तानी नवराज हंस के साथ जुगलबंदी रही वहीं शो के होस्ट आदित्य नारायण कंटेस्टेंट पल्लव सिंह के साथ लगाएंगे सुरों का तान लगाए। इसके आलावा सुजैन के साथ जान्नबी परफॉर्म कीं तो सुभादीप दास के साथ राहुल देशपांडेय की जुगलबंदी लोगों के रोंगटे खड़ी कर दिया। बता दें इस सीजन को जहां नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं वहीं आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे हैं।
Highlights
स्तुति तिवारी मंच पर आशा भोसले का मशहूर सॉन्ग जो भी चाहिए कहिए के साथ महाराष्ट्र की फोक सॉन्ग गाया। वेला शिंदे के साथ स्तुति तिवारी ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी।
सिंगर सुजैन के साथ जान्नबी अपनी जुगलबंदी की पेशकश दे रही हैं। ओ मारिया गाने पर दोनों की कमाल की जुगलबंदी दर्शकों और जजेज को देखने को मिला।