Indian Idol Season 11 Episode 4 Written Updates: ‘इंडियन आइडल’ सीजन 11 में अब ऑडिशन प्रक्रिया बंद हो चुका है। देशभर के कई राज्यों से कंटेस्टेंट हिस्सा लेने आए जिसमें से तीनों जजेज ने टॉप 35 कंटेस्टेंट को सेलेक्ट कर लिया। गोल्डने टिकट पाए ये 35 कंटेस्टेंट के बीच सुरों का कड़ा मुकाबला होगा जिसमें से टॉप 15 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसका प्रसारण आने वाले वीकेंड में किया जाएगा।

वहीं आखिरी ऑडिशन प्रक्रिया में जिसने अपने गाने से सबका दिल जीता वह हर्षदीप थे। हालांकि इस कंटेस्टेंट की तकलीफों को सुनकर विशाल ददलानी सहित नेहा कक्कड़ और अनुमलिक काफी इमोशनल हो गए। 16 साल के हर्षदीप जब मंच पर आते हैं तो विशाल उनकी मां को बुलाने के लिए कहते हैं। हर्षदीप गाने से पहले अपनी उम्र और हालातों के बारे में जिक्र करते हैं।

स्टेज पर हर्षदीप की मां को बुलाया जाता है जो बताती हैं कि हर्षदीप के पिता की डेथ हो चुकी है। पिता के जाने के बाद एक बाबा आए और उनके घर को गिऱा दिया। गाने की बारी जब आती है तो हर्षदीप कैलाश खेर के मशहूर गीत तेरी दीवानी गा कर जजेज का दिल लूट लेता है वहीं उसकी मां रोते हुए बेटे के कंधे पर सिर रख देती है। बता दें कि हर्षदीप छोटी उम्र में ही शुगर जैसी बीमारी से भी जूझ रहे हैं।

वहीं पिछले एपिसोड में झारखंड के दिवस कुमार नायक ऑडिशन के लिए आए जिनकी आपबीती सुनकर जजेज हैरान रह हुए थे। दिवस कुमार ने यहां जिक्र किया कि वह एक कैंटीन में बर्तन साफ करने का काम करते हैं। यह बात अपनी मां से भी छुपा रखा है। क्योंकि वह यहां रहकर कुछ बनना चाहते हैं। यही नहीं पेंटिंग का भी शौक रखने वाले दिवस तीनों जजेज का वह पेंटिंग बना कर गिफ्ट किया था।

Live Blog

21:31 (IST)20 Oct 2019
कुमार साहिल के परफॉर्मेंस पर फ्लैट हुए जजेज, मिला गोल्डेन टिकट
21:05 (IST)20 Oct 2019
हर्षदीप को मिला गोल्डन टिकट
20:35 (IST)20 Oct 2019
मणिपुर के जॉन ओइनम ने दिया रॉकिंग परफॉर्मेंस


खूबसूरत स्टेट मणिपुर के रहने वाले जॉन ओइनम ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दिया। सारे जजेज भी मंच पर आकर उनके साथ गाने गाए। जॉन को भी मिला गोल्डेन टिकट।

20:30 (IST)20 Oct 2019
कल झारखंड के ही दिवस कुमार को मिला था गोल्डेन टिकट

19 अक्टूबर के शो में  झारखंड के दिवस कुमार नायक मंच पर ऑडिशन के लिए जिनकी परफॉर्मेंस देख जजेज ने उनको गोल्डन टिकट दिया। दिवस इस दौरान बताए थे कि वह मुंबई के एक कैंटीन में बर्तन साफ करने का काम करते हैं। यह बात अपनी मां से भी छुपा रखा है। क्योंकि वह यहां रहकर कुछ बनना चाहते हैं।

20:24 (IST)20 Oct 2019
कुछ ही देर में ऑडिशन देने आएंगे 16 साल के हर्षदीप

हर्षदीप के लिए विशाल ने ये कही बात- कभी कभी जो चीज आपको तकलीफ में डाल देता है न वो आप पर उपकार करता है। क्योंकि उस तकलीफ से निकलकर, उस आग से निकलकर आप सोना बनकर निकलते हो। हर्षदीप ऐसा गाते रहे शायद आपको तकलीफों के खत्म होने का समय आ गया है।

20:14 (IST)20 Oct 2019
निधि कुमारी के मिला गोल्डन टिकट
20:13 (IST)20 Oct 2019
झारखंड की निधि कुमारी आईं मंच पर

झारखंड की निधि कुमारी वृद्धा आश्रम में गाती हैं। साथ ही वह छोटे बच्चों को भी म्यूजिक की ट्रेनिंग देती हैं।

20:07 (IST)20 Oct 2019
ऑडिशन देने स्टेज पर पहुंचे कोलकाता के गुरदीप

गुरदीप देहरादून के रहने वाले हैं। कोलकाता में गाकर अपना जीवन चला रहे हैं। गुरदीप ने फिल्म उड़ता पंजाब का गाना- एक कुड़ी जिदा नाम मुहब्बत है गुम है, गाया। विशाल ने उनका गाना सुन कहा कि आप एक पर्फेक्ट सिंगर नहीं हो लेकिन मैं जिसे सुनना चाहूंगा वैसे तुम हो। नेहा और अनु ने भी गुरदीप को मुंबई के लिए हां बोल दिया।